Ghaziabad Fire: गाजियाबाद के प्रताप विहार में घर में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की मदद से टला बड़ा हादसा

Ghaziabad Fire: गाजियाबाद के प्रताप विहार में एक मकान में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। फायर ब्रिगेड ने समय रहते आग पर काबू पा लिया, कोई जनहानि नहीं हुई।

Akriti Pandey
Published on: 16 Oct 2025 1:21 PM IST (Updated on: 16 Oct 2025 1:21 PM IST)
Ghaziabad Fire
X

Ghaziabad Fire

Ghaziabad Fire: गाजियाबाद के प्रताप विहार क्षेत्र में गुरुवार तड़के सुबह एक घर में लगी आग से हड़कंप मच गया। घटना सेक्टर-11 स्थित एक दोमंजिला मकान की है, जहां अचानक आग भड़क उठी। आग की भयावहता को देखकर इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी।

फायर कंट्रोल रूम को सुबह 5:53 बजे मिली सूचना

फायर विभाग को 16 अक्टूबर की सुबह 5:53 बजे सूचना मिली कि प्रताप विहार के एक मकान में तेज आग लगी है और स्थिति लगातार गंभीर हो रही है। सूचना मिलते ही फायर स्टेशन कोतवाली से एफएसओ (फायर स्टेशन ऑफिसर) के नेतृत्व में एक फायर यूनिट तत्काल मौके के लिए रवाना कर दी गई।

तेजी से फैली आग, दमघोंटू हो गया माहौल

मौके पर पहुंचकर दमकल कर्मियों ने पाया कि आग ग्राउंड फ्लोर से लेकर पहले तल तक फैल चुकी है और पूरे मकान में घना धुआं भर चुका है, जिससे आस-पास का माहौल दमघोंटू हो गया। आग की तीव्रता को देखते हुए तुरंत अतिरिक्त फायर टेंडर बुलाए गए।

बीए सेट पहनकर अंदर घुसे फायरमैन, एक घंटे में पाया काबू

घने धुएं के कारण आग पर काबू पाना चुनौतीपूर्ण था। ऐसे में दमकल कर्मियों ने बीए सेट (ब्रीदिंग अपरेटस सेट) पहनकर अंदर प्रवेश किया और दो दिशाओं से होज पाइप के जरिए पानी डालना शुरू किया। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत और रणनीतिक कार्यवाही के बाद आग पर पूरी तरह नियंत्रण पा लिया गया।

कोई जनहानि नहीं, पर घरेलू सामान जलकर राख

इस घटना के समय मकान मालिक रमेश भदौरिया घर पर ही मौजूद थे। सौभाग्य से इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन घर में रखा घरेलू सामान, फर्नीचर और अन्य उपयोगी वस्तुएं जलकर नष्ट हो गईं, जिससे आर्थिक नुकसान हुआ है। नुकसान का सटीक आंकलन किया जा रहा है।

आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट, जांच जारी

प्रारंभिक जांच में आग लगने का संभावित कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, हालांकि फायर विभाग का कहना है कि सटीक कारणों की पुष्टि जांच पूरी होने के बाद ही हो पाएगी।

फायर विभाग की अपील

फायर विभाग ने इस घटना के बाद लोगों से अपील की है कि वे अपने घरों में बिजली के उपकरणों की समय-समय पर जांच करवाते रहें और अग्नि सुरक्षा के उपायों को नजरअंदाज न करें। उचित सुरक्षा व्यवस्था और जागरूकता से ऐसे हादसों को रोका जा सकता है।

IANS इनपुट के साथ

1 / 3
Your Score0/ 3
Akriti Pandey

Akriti Pandey

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!