TRENDING TAGS :
गाजीपुर में दुष्कर्मी को बचाने के आरोप में पूर्व थानाध्यक्ष निलंबित, BJP नेता ने लिए थे एक लाख रुपये
Ghazipur News: एसपी ईरज राजा ने की बड़ी कार्रवाई, कासिमाबाद थाने में दुष्कर्म आरोपी को बचाने के मामले में शादियाबाद थाने के एसआई शैलेन्द्र पांडेय सस्पेंड
Ghazipur News
Ghazipur News: जीपुर पुलिस अधीक्षक डाक्टर ईरज रजा ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए वर्तमान में शादियाबाद थाने में तैनात उपनिरीक्षक व पुर्व में कासिमाबाद कोतवाली का प्रभार संभाल रहे शैलेन्द्र कुमार पांडेय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है । पुलिस अधीक्षक ने ये कार्यवाही कासिमाबाद कोतवाली प्रभारी के दौरान एक दुष्कर्म के आरोपी को बचाने के मामले में की है । इससे पहले इसी मामले में कासिमाबाद पुलिस ने भाजपा नेता मन्नू विंद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । बताया जा रहा है की मन्नू बिंद ही दुष्कर्म के आरोपी करीब लाख रुपए लेकर मामले को दबाने की बात की थी । लेकिन वर्तमान थानाप्रभारी नंदकुमार तिवारी के दबाव के कारण सारा खेल उल्टा पड़ गया और आरोपी को अब जेल जाना पड़ा ।
भाजपा नेता मन्नू विंद ने लिए पैसे
सूचना के मुताबिक भाजपा नेता मन्नू बिंद ने दुष्कर्म के मामले में थाने लाये बालेंद्र बिंद को बचाने के चक्कर में बालेंद्र के पिता संतोष बिंद से करीब एक लाख रुपये लिए थे । ये मामला उस वक्त उजागर हो गया जब वर्तमान थानाप्रभारी नंदकुमार तिवारी के आदेश पर आरोपी को जेल भेज दिया । व दिये गये एक लाख रुपये आरोपी के पत्नी के खाते में जमा करा दिया। थाना प्रभारी के इस कार्य से क्षेत्र में उनकी ईमानदारी की चर्चा शुरू हो गई है । वहीं इस काले कारनामे का सच आरोपी के पिता ने एडीजी वाराणसी के सामने करते हुए बताया की मैं अपनी पत्नी के गहने को रख कर एक लाख रुपये की व्यवस्था कर भाजपा नेता मन्नू बिंद को दिया था ताकि मैं अपने आरोपी बेटे को बचा सकू भाजपा नेता मन्नू बिंद ने उस समय कहा की आप के बेटे के उपर दुष्कर्म की धारा ना जोड़ने के लिए तत्कालीन थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार पांडेय से हो गई है । लेकिन भाजपा नेता व तत्कालीन थानाध्यक्ष व वर्तमान में शादियाबाद थाने में उपनिरीक्षक के पद पर तैनात शैलेन्द्र कुमार पांडेय का सारा खेल बिगाड़ते हुए आरोपी को जेल भेज दिया।
एडीजी ने लिया था संज्ञान
बताया जा रहा है की एडीजी जोन वाराणसी ने इस काले कारनामे का संज्ञान लेते हुए गाजीपुर जनपद के कप्तान डाक्टर ईरज रजा से जांच कराने का निर्देश दिया था । एडीजी के आदेश के बाद पुलिस अधीक्षक डाक्टर ईरज रजा इस पुरे मामले की जांच कराई इस दौरान तत्कालीन थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार पांडेय दोषी पाये तब पुलिस अधीक्षक डाक्टर ईरज रजा आज कुछ देर पहले ही उपनिरीक्षक शैलेन्द्र कुमार पांडेय को निलंबित कर दिया । बता दें की तीन जुन को आरोपी बालेंद्र बिंद के उपर कासिमाबाद पुलिस ने छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कर दिया । जब पीड़िता ने अपना बयान मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया तो पीड़ित ने बताया की उसके साथ रेप हुआ है । लेकिन उस समय थाने का प्रभार संभाल रहे शैलेन्द्र कुमार पांडेय ने दुष्कर्म व एससी एसटी एक्ट का धारा नहीं जोड़ा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


