TRENDING TAGS :
Ghazipur News: नोनहरा पुलिस की पिटाई से धरने में शामिल युवक जोखू उपाध्याय की मौत
Ghazipur News: गाजीपुर में शांतिपूर्ण धरने के दौरान पुलिस की पिटाई से युवक की मौत
Ghazipur police lathicharge
Ghazipur News: उत्तर प्रदेश पुलिस का काम जहां आम जनता की सुरक्षा करना है, वहीं कुछ पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की गलत कार्यशैली के कारण पूरे विभाग की छवि पर सवाल उठने लगते हैं। ऐसी ही एक दुखद घटना गाजीपुर जिले के नोनहरा थाना क्षेत्र में सामने आई है, जहां थाना प्रभारी वेंकटेश तिवारी के एक गलत निर्णय ने एक परिवार का चिराग बुझा दिया।
मामला भाजपा कार्यकर्ता राजेश राय 'बागी' के नेतृत्व में नोनहरा थाने में चल रहे शांतिपूर्ण धरने से जुड़ा है। मंगलवार की रात धरने में शामिल रुकुंडीपुर निवासी जोखू उपाध्याय को पुलिस ने बेरहमी से पीटा, जिसके बाद इलाज के दौरान गुरुवार तड़के करीब तीन बजे उनकी मौत हो गई।
लाठीचार्ज से जोखू उपाध्याय की हालत बिगड़ी
जानकारी के अनुसार, बिजली के पोल को लेकर गहथिया गांव में विवाद शुरू हुआ था, जो बाद में नोनहरा थाने तक पहुंच गया। भाजपा नेता राजेश राय बागी अपने समर्थकों के साथ थाने में धरने पर बैठ गए। बताया जा रहा है कि थाना प्रभारी वेंकटेश तिवारी ने रात करीब एक बजे थाने की लाइट बंद करवा दी और पुलिसकर्मियों ने धरने पर बैठे भाजपा कार्यकर्ताओं पर अचानक लाठीचार्ज कर दिया।
इस दौरान जोखू उपाध्याय को गंभीर चोटें आईं। वे घायल अवस्था में अपने घर चले गए, लेकिन देर रात करीब तीन बजे उनकी हालत बिगड़ गई और मुंह से खून आने लगा। परिजन उन्हें इलाज के लिए ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
एसपी ने दिए जांच के आदेश
गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 9 सितंबर को नोनहरा थाने में एक बिजली के खंभे को लेकर दो पक्षों—वर्तमान ग्राम प्रधान और पूर्व प्रधान—के बीच विवाद हुआ था। इसी विवाद के सिलसिले में एक पक्ष धरने पर बैठ गया था। पुलिस ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने। रात में बिजली गुल हो गई, जिससे अफरातफरी मच गई।
अब जोखू उपाध्याय की मौत की खबर सामने आई है। एसपी ने कहा कि मामले की गहन जांच की जा रही है। घटनास्थल पर एडिशनल एसपी समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं और युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। दोषी पाए जाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!