Lakhimpur Kheri News: पुलिस हिरासत में युवक की मौत, राष्ट्रीय लोधी महासभा ने सीएम को सौंपा ज्ञापन

Lakhimpur kheri News: लोधी महासभा ने पुलिस हिरासत में युवक की मौत पर न्याय हेतु सीएम को ज्ञापन सौंपा

Sharad Awasthi
Published on: 2 Sept 2025 6:09 PM IST
Lakhimpur Kheri News: पुलिस हिरासत में युवक की मौत, राष्ट्रीय लोधी महासभा ने सीएम को सौंपा ज्ञापन
X

Lakhimpur kheri News

Lakhimpur kheri News: कोतवाली शाहाबाद, जिला हरदोई की पुलिस हिरासत में एक युवक की संदिग्ध मृत्यु की निष्पक्ष जांच और पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने के संबंध में राष्ट्रीय लोधी महासभा द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक ज्ञापन भेजा गया है।लखीमपुर खीरी के निघासन निवासी, राष्ट्रीय लोधी महासभा के प्रदेश प्रवक्ता रतीराम लोधी ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन भेजा गया है। यह ज्ञापन मृतक के पिता रामराज राजपूत (पुत्र गंगाशरण, निवासी अहमद नगर, मजरा वासित नगर, थाना शाहाबाद, जिला हरदोई) द्वारा दिए गए शिकायती पत्र के आधार पर भेजा गया है।

शिकायत के अनुसार, दिनांक 27 अगस्त को शाम 6 बजे कोतवाली शाहाबाद से 112 नंबर की पुलिस गाड़ी उनके घर पहुंची और रामराज राजपूत तथा उनके 20 वर्षीय पुत्र रवि राजपूत को पकड़कर कोतवाली ले जाया गया। गिरफ्तारी के संबंध में पूछने पर पुलिस ने बताया कि "आपके बेटे ने गांव की एक लड़की को भगाया है, उसी की जांच चल रही है।"

इसके बाद, दिनांक 31 अगस्त की रात लगभग 8:30 बजे कोतवाली से एक सिपाही का फोन आया कि "आपका बेटा बीमार है।" सूचना मिलते ही प्रार्थी (पिता) रात करीब 9:30 बजे कोतवाली पहुंचे, लेकिन वहां उनका पुत्र रवि राजपूत दिखाई नहीं दिया। एक दरोगा ने बताया कि "आपके बेटे ने आत्महत्या कर ली है।"प्रार्थी के अनुसार, उनके बेटे की पुलिस हिरासत में पीट-पीटकर हत्या की गई है। राष्ट्रीय लोधी महासभा ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर आरोपी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने और पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की है।

1 / 4
Your Score0/ 4
Shalini singh

Shalini singh

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!