TRENDING TAGS :
Raja Raghuvanshi Murder Case: क्या सोनम के गाजीपुर पहुंचने से पहले आरोपी राज कुशवाहा ने की थी रेकी
Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्या के बाद सोनम का गाजीपुर पहुंचना एक इत्तेफाक नहीं है बल्कि आरोपियों द्वारा ये एक सोची-समझी रणनीति है । ताकि हत्या की जांच कर रही पुलिस को भटकाया जा सके ।
Raja Raghuvanshi Murder Case
Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के चर्चित रघुवंशी हत्या कांड में मेघालय पुलिस द्वारा आरोपी बनाई गई सोनम रघुवंशी को गाजीपुर के नंदगंज एक ढाबे से रविवार की रात्रि पुलिस ने बरामद किया था । अब इस केस में एक नया खुलासा हुआ है । बताया जा रहा है की सोनम रघुवंशी को ढाबे पर पहुंचने से एक दिन पहले आरोपी राजा कुशवाहा जैसे दिखने वाला एक व्यक्ति हाईवे के दुसरे ढाबे पर लगे एक कैमरे में दिखा है । जिसका एक फुटेज सांट इस समय वायरल हो रहा है । हालांकि न्यूज़ ट्रेक इस खबर की पुष्टि नहीं करता है की कैमरे में जो राज कुशवाहा जैसा व्यक्ति दिख रहा है वो आरोपी ही है ।
सोनम का गाजीपुर में पहुंचना प्लानिंग का हिस्सा
राजा रघुवंशी हत्या के बाद सोनम का गाजीपुर पहुंचना एक इत्तेफाक नहीं है बल्कि आरोपियों द्वारा ये एक सोची-समझी रणनीति है । ताकि हत्या की जांच कर रही पुलिस को भटकाया जा सके । शिलांग से उत्तर प्रदेश के गाजीपुर की दुरी बारह सौ किलोमीटर की है । इतनी दुर सोनम खुद नहीं आ सकती वो भी तब जब राज रघुवंशी की हत्या हो गई हो । सोनम रघुवंशी अगर इस केश में शामिल नहीं है व आरोपियों की चंगुल से बच कर भागी हैं तो उसे सबसे पहले इंदौर अपने जाना चाहिए ना गाजीपुर जनपद आना चाहिए गाजीपुर में सोनम का आकर खुद अपना लोकेशन सांझ करना ये सोची समझी रणनीति है ।
बताया जा रहा है की सोनम को गाजीपुर में आने से पहले उसके साथी राजू कुशवाहा एक दिन पहले यानी की शनिवार को अपने साथियों संग गाजीपुर के नंदगंज हाईवे पर रेकी की थी की किस ढाबे पर कैमरा लगा है और कहां नहीं बताया ये भी जा रहा है की राजू कुशवाहा जैसा दिखने वाला शख्स अपने साथियों संग ढाबे पर खाना भी खाया था । ठीक एक दिन बाद सोनम रघुवंशी का एक ऐसे ढाबा पर आना जहां कोई कैमरा ना लगा हो । ये इत्तेफाक नहीं हो सकता ये एक जांच का विषय है ।
ढाबा संचालक का दावा आरोपी राजू जैसा दिख रहा था व्यक्ति
जिस ढाबे पर सोनम रघुवंशी पहुंची थी उससे पहले करीब एक किलोमीटर की दुरी एक और ढाबा है । उस ढाबे मालिक का कहना है की राजू कुशवाहा जैसा दिखने वाला शख्स अपने साथियों संग एक दिन पहले हमारे ढाबे पर पहुंचा व अपने साथियों संग खाना खाने के बाद एक सौ पचास रुपए का भुगतान भी किया था । ढाबा संचालक ने बताया की जो व्यक्ति अपने साथियों संग आया था वो एक दम राजू कुशवाहा जैसा दिख रहा था । हालांकि ढाबा संचालक ने बताया की वो राजू कुशवाहा है की नहीं मैं पुर्ण रुप से नहीं कह सकता । वहीं कैमरे की बात करें तो कैमरे में दिख रहा व्यक्ति सफेद कलर का शर्ट पहना हुआ नजर आ रहा है । सोनम रघुवंशी जिस ढाबे पर पहुंची थी वहां कोई कैमरा नहीं लगा है ।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!