TRENDING TAGS :
Raja Raghuvanshi Murder Case: यूपी पुलिस से छूटने के बाद सोनम खोलेगी 'राजा रघुवंशी की हत्या का राज'! ADG बोले- इंदौर पुलिस को किया जाएगा हैंडओवर
Raja Raghuvanshi Murder Case: यूपी के ADG लॉ एंड आर्डर अमिताभ यश का कहना है कि यूपी पुलिस की ओर से इस प्रकरण में सोनम से कोई पूछताछ नहीं की जाएगी।
Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी अपनी पत्नी सोनम रघुवंशी के साथ हनीमून पर मेघालय गए थे। अचानक दोनों के लापता होने की खबर आई। मेघालय पुलिस ने छानबीन शुरू की तो राजा रघुवंशी का शव 27 मई को पहाड़ी इलाके में खाई में पड़ा मिला, इसके बाद भी सोनम का कुछ पता नहीं चला। सोमवार तड़के यूपी के गाजीपुर से यूपी पुलिस ने सोनम को बरामद कर लिया है। एक तरफ राजा के परिजन सोनम पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं तो वहीं, दूसरी ओर सोनम रघुवंशी के परिजन इस हत्याकांड में सोनम का हाथ न होने की बात कह रहे हैं। इस मामले पर यूपी के ADG लॉ एंड आर्डर अमिताभ यश का कहना है कि यूपी पुलिस की ओर से इस प्रकरण में सोनम से कोई पूछताछ नहीं की जाएगी। मेघालय पुलिस के हाथों सोनम को हैंडओवर किया जाएगा।
इंदौर पुलिस ने यूपी पुलिस को दी थी सोनम की लोकेशन, पुलिस ने वन स्टॉप सेंटर पहुंचाया
यूपी पुलिस के ADG लॉ एंड आर्डर अमिताभ यश ने बताया कि सोनम रघुवंशी ने सुबह लगभग 3 बजे अपने परिजनों को फोन किया और बताया कि वह बनारस गाजीपुर मुख्य मार्ग पर स्थित काशी ढाबे पर मौजूद है। ये जानकारी सोनम रघुवंशी के परिजनों ने इंदौर पुलिस को दी और इंदौर पुलिस ने यूपी पुलिस से संपर्क करके सोनम की लोकेशन भेजी। इस जानकारी पर यूपी पुलिस ने सोनम रघुवंशी को बरामद किया और उन्हें तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उनकी मेडिकल जांच की गई है। सोनम को वन स्टॉप सेंटर पर पर रखा गया है।
इंदौर पुलिस को हैंडओवर होगी सोनम, मेघालय पुलिस भी पहुंच रही यूपी
ADG अमिताभ यश ने बताया कि सोनम रघुवंशी की बरामदगी के दौरान मेघालय पुलिस इंदौर में मौजूद थी। इन्वेस्टिगेशन के तहत एमपी की इंदौर पुलिस और मेघालय पुलिस दोनों इस समय गाजीपुर के रास्ते में है। जैसे ही वह गाजीपुर पहुंचते हैं, कानूनी प्रक्रिया को पूरा करके सोनम रघुवंशी को उन्हें हैंड ओवर कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यूपी पुलिस ने कोई इन्वेस्टिगेशन या इंटेरोगेशन नहीं किया है, यह काम मेघालय पुलिस के द्वारा ही किया जाएगा।
सोनम कैसे पहुंची गाजीपुर, जांच में आएगा सामने
गाजीपुर में काशी ढाबा मालिक साहिल यादव ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि देर रात सोनम अकेले ही उनके वास आयी थी और रोते हुए घर पर बात करने की बात कहकर फोन मांगा। फोन देने पर उसने घर पर बात की और उसके बाद ढाबा मालिक ने ही पुलिस को इस मामले की जानकारी दी। ढाबा मालिक का कहना है कि उस दौरान सोनम के साथ कोई नहीं था बल्कि वह अकेली थी। यूपी पुलिस की ओर से सोनम से इस मामले को लेकर अभी तक कोई पूछताछ नहीं कि गयी है लेकिन अब पुलिस के लिए गुत्थी सुलझाना बेहद जरूरी हो गया है कि आखिर अचानक लापता होने के बाद सोनम यूपी के कनेक्शन में कैसे आयी और गाजीपुर के गाशी ढाबा कैसे पहुंची। इस पूरे मामले पर पड़ा पर्दा मेघालय पुलिस और इंदौर पुलिस की ओर से होने वाली पूछताछ के बाद ही उठ सकेगा।
वारदात में शामिल 3 हत्यारे हुए गिरफ्तार, एक की तलाश जारी
आपको बता दें कि राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में एक तरफ़ सोनम रघुवंशी यूपी में बरामद हुई तो वहीं दूसरी ओर मेघालय डीजीपी आई नोंगरांग ने राजा रघुवंशी की हत्या करने का आरोप उसकी पत्नी सोनम पर ही लगाया है। उन्होंने कहा है कि पत्नी ने ही पेशेवर हत्यारों को सुपारी देकर राजा रघुवंशी का मर्डर कराया था। उन्होंने जानकारी दी कि वारदात में शामिल तीन पेशेवर हमलावरों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। ये तीनों हमलावर मध्यप्रदेश के ही रहने वाले हैं। फिलहाल एक अन्य हमलावर की तलाश जारी है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge