TRENDING TAGS :
राजा-सोनम हत्या केस में बड़ा खुलासा, मेघालय में पति की हत्या के बाद पत्नी यूपी भागी, अब गाजीपुर से गिरफ्तार, देखें पूरी कहानी और परिवार के चौंकाने वाले बयान!
Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के राजा-सोनम हत्या केस में बड़ा खुलासा, मेघालय में पति की हत्या के बाद पत्नी सोनम यूपी के गाजीपुर से गिरफ्तार। मेघालय पुलिस ने तीन हमलावर भी पकड़े, एक फरार। जानिए पूरी टाइमलाइन और परिवार के चौंकाने वाले बयान। सीएम ने सीबीआई जांच की मांग की है।
Raja Raghuvanshi Murder Case
Raja Raghuvanshi Murder Case: 2 जून को मेघालय में राजा रघुवंशी का शव मिलने के बाद से उसकी पत्नी सोनम लापता थी। अब सोनम मिल गई है। उसे उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया है कि सोनम बिल्कुल ठीक है और उसे कोई नुकसान नहीं हुआ है। पहले ऐसा अंदेशा था कि हो सकता है सोनम की भी राजा के साथ हत्या कर दी गई हो या फिर उसे कहीं बेच दिया गया हो। लेकिन अब उसकी गिरफ्तारी के बाद सारी अटकलें खत्म हो गई हैं।
इंदौर के राजा-सोनम केस में नया खुलासा
मेघालय के सोहरा इलाके में 2 जून को राजा रघुवंशी का शव मिला था। इसके ठीक सात दिन बाद उनकी पत्नी सोनम को यूपी के गाजीपुर से पकड़ा गया। अब मेघालय पुलिस ने इस केस में तीन और लोगों को गिरफ्तार किया है, जो सभी मध्य प्रदेश के ही रहने वाले हैं। एक और आरोपी अभी फरार है। अब यह मामला पूरी तरह से इस ओर इशारा कर रहा है कि राजा की हत्या उसकी पत्नी सोनम ने ही करवाई।
जानिए राजा-सोनम केस की पूरी टाइमलाइन
11 मई: राजा और सोनम की शादी इंदौर में हुई
20 मई: दोनों हनीमून के लिए मेघालय गए
22 मई: दोनों ने नोंग्रियाट में डबल डेकर रूट ब्रिज देखा और वहीं रात रुके
23 मई: दोनों होटल से चेकआउट करने के बाद गायब हो गए, बाद में उनकी स्कूटी लावारिस हालत में मिली
2 जून: राजा का शव मेघालय के सोहरा के पास एक खाई में मिला
9 जून: सोनम ने यूपी के गाजीपुर में पुलिस के सामने सरेंडर किया
9 जून: तीन हमलावर मध्य प्रदेश से गिरफ्तार, एक अभी भी फरार
राज कुशवाह नाम के एक लड़के से प्रेम संबंध था
पुलिस की जांच में पता चला है कि सोनम का शादी से पहले राज कुशवाह नाम के एक लड़के से प्रेम संबंध था। इसी वजह से उसने अपने पति राजा की हत्या की साजिश रची। राजा और सोनम 20 मई को हनीमून मनाने मेघालय के शिलांग गए थे। 23 मई को वे नोंग्रियाट गांव के एक होम स्टे से चेकआउट करने के बाद अचानक लापता हो गए। 24 मई को उनकी स्कूटी सोहरिम इलाके में लावारिस हालत में मिली। फिर 2 जून को वेईसावडॉन्ग झरने के पास एक गहरी खाई से राजा का शव बरामद हुआ। पोस्टमॉर्टम में उसकी हत्या की पुष्टि हुई।
सीएम ने की थी सीबीआई जांच की मांग
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मांग की थी कि इस केस की जांच सीबीआई से कराई जाए। उन्होंने मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा से भी इस बारे में बात की और कहा कि एमपी पुलिस मेघालय पुलिस के साथ मिलकर काम कर रही है।
सोनम के पिता का दावा – "मेरी बेटी जिंदा है
सोनम के पिता देवी सिंह रघुवंशी ने पहले ही कहा था कि उनकी बेटी को किसी ने अगवा किया है और वह जिंदा है। उन्होंने मेघालय पुलिस पर लापरवाही का आरोप भी लगाया और सीबीआई जांच की मांग की थी। उनका कहना था कि जांच में देरी हो रही है और सच्चाई सामने लाने के लिए केस को किसी बड़ी एजेंसी को सौंपना चाहिए।
सोनम के पिता का बयान
राजा रघुवंशी मर्डर केस में सोनम रघुवंशी के पिता देवी सिंह रघुवंशी ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने बताया कि राजा और सोनम की शादी अरेंज थी और दोनों के बीच किसी तरह की अनबन नहीं थी। जब उनसे पूछा गया कि क्या सोनम इस शादी से खुश नहीं थी, तो उन्होंने कहा, "नहीं, मेरी बेटी समझदार है और ऐसा नहीं कर सकती। वह कोई 18-19 साल की नहीं, बल्कि समझ-बूझ रखने वाली लड़की है। देवी सिंह ने मेघालय पुलिस के उस दावे को गलत बताया जिसमें कहा गया है कि सोनम ने अपने पति की हत्या के लिए सुपारी दी थी। उन्होंने कहा, "ये सब झूठ है। मेरी बेटी निर्दोष है। जब वह सबके सामने आएगी, तब सच्चाई खुद सामने आ जाएगी।" उन्होंने यह भी कहा कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है, लेकिन अगर कोई साजिश हुई है, तो पुलिस को पूरी जांच करनी चाहिए।
मां का भी दावा, बेटी को फंसाया गया है
सोनम की मां ने भी अपनी बेटी का बचाव किया है। उनका कहना है कि सोनम निर्दोष है और उसे झूठे केस में फंसाया गया है। उन्होंने कहा, "मेरी बेटी को शिलॉन्ग पुलिस ने फंसाया है। वह ऐसा कुछ नहीं कर सकती। हमें इस केस की सीबीआई जांच चाहिए, ताकि सच्चाई सामने आ सके।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge