×

Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के मृतक राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम रघुवंशी गाजीपुर से बरामद, हत्या में शामिल हैं सोनम

Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के नव दंपती सोनम रघुवंशी व राजा रघुवंशी मेघालय हनीमून मनाने गये हुए थे जहां । एक पहाड़ी पर राजा रघुवंशी की हत्या कर शव को पहाड़ी के नीचे फेंक दिया गया था ।

Rajnish Mishra
Published on: 9 Jun 2025 9:08 AM IST (Updated on: 9 Jun 2025 9:09 AM IST)
Raja Raghuvanshi Murder Case
X

Raja Raghuvanshi Murder Case

Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के राजा रघुवंशी हत्या के बाद गायब सोनम रघुवंशी की 17 दिन से गायब की गुत्थी आखिर कार सुलझ गई। सोनम को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद के नंदगंज से बरामद कर लिया है । मिल रही सूचना के मुताबिक सोनम रघुवंशी को पुलिस जिला चिकित्सालय ले गई है । प्राथमिक इलाज के उपरांत वन स्टाप सेंटर में रखा गया है ।

पुलिस की सहयोग नहीं कर रही सोनम

इंदौर के नव दंपती सोनम रघुवंशी व राजा रघुवंशी मेघालय हनीमून मनाने गये हुए थे जहां । एक पहाड़ी पर राजा रघुवंशी की हत्या कर शव को पहाड़ी के नीचे फेंक दिया गया था । तो वहीं सोनम रघुवंशी गायब हो गई थी । जिसकी तलाश पुलिस 17 दिनों से कर रही थी । बताया जा रहा है की राजा रघुवंशी जब पहाड़ी पर सोनम के साथ घूमने जा रहा था तो उसके पीछे एक लाल रंग की कार चार लोग पिछा कर रहे थे । मेघालय पुलिस सोनम की अपहरण की आशंका जता रही थी । लेकिन 17दिन बाद सोनम उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद के नंदगंज से पुलिस ने बरामद कर लिया है । वहीं पुलिस सोनम से पुछताछ कर रही है लेकिन सोनम पुलिस की पुछताछ में मदद नहीं कर रही है । वो चुप चाप सिर्फ पुलिस के सवाल सुन रही है । एसपी सीटी ज्ञानेंद्रनाथ प्रसाद ने बताया की सोनम को महिला वन स्टाप सेंटर में रखा गया है । साथ ही मेघालय पुलिस को सोनम की बरामदगी की सूचना दे दी गई है ।

हत्या में शामिल हैं सोनम रघुवंशी

बताया जा रहा है की राजा रघुवंशी की हत्या की गुत्थी मेघालय पुलिस सुलझा ली है । इस हत्या में शामिल तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर ली है । सभी आरोपी मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं । पुलिस से मिली रही जानकारी के अनुसार राजा रघुवंशी की हत्या में सोनम भी शामिल हैं । इसी ने सभी आरोपियों को मध्यप्रदेश से सुपारी दे मेघालय बुलाया था । मेघालय पुलिस गाजीपुर पहुंच रही है । बताया जा रहा है की राजा रघुवंशी की हत्या में शामिल एक अन्य आरोपी की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है । सूचना के मुताबिक सोनम की लोकेशन तब मिली जब वो अपने परिजनों से बात करने के लिए फोन का प्रयोग किया । सोनम रघुवंशी गाजीपुर किसके साथ पहुंची ये पुछताछ के बाद ही सामने आयेगा ।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini singh

Shalini singh

Next Story