TRENDING TAGS :
Aligarh News: पंजाब की AAP सरकार के रवैये के खिलाफ देशव्यापी विरोध, जलाए गए पुतले
Aligarh News: संयुक्त श्रमिक किसान मोर्चा उत्तर प्रदेश के किसानों ने कहा कि पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार सत्ता के नशे में चूर हो कर किसानों पर अत्याचार कर रही है। जिसका खामियाजा उन्हें निश्चित तौर पर आने वाले समय में भुगतना पड़ेगा।
पंजाब की AAP सरकार के रवैये के खिलाफ देशव्यापी विरोध (photo: social media )
Aligarh News: पंजाब के बठिंडा जिले के घासोखाना गाँव के अंदर से गन्दे पानी की पाइपलाइन दबाने का किसान लंबे समय से विरोध कर रहे हैं। पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे। किसान नेता काका सिंह कोटड़ा समेत सैंकड़ों किसानों को गिरफ्तार कर पिछले 10 दिनों से जेल में बंद किया है। संयुक्त श्रमिक किसान मोर्चा के राष्ट्रीय संरक्षक बापू सरदार जगजीत सिंह डल्ले वाल के आह्वान पर आज यानि 3 जून को पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार की तानाशाही के खिलाफ देशभर में अरविंद केजरीवाल व भगवंत मान के पुतले दहन किये गए। संयुक्त श्रमिक किसान मोर्चा उत्तर प्रदेश के किसानों ने कहा कि पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार सत्ता के नशे में चूर हो कर किसानों पर अत्याचार कर रही है। जिसका खामियाजा उन्हें निश्चित तौर पर आने वाले समय में भुगतना पड़ेगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार संयुक्त श्रमिक किसान मोर्चा की अलीगढ़ की इकाई ने नगला पटवारी जिला कैम्प कार्यालय, एटा में मलावन टोल प्लाजा, हाथरस के अगराना ग्राम पंचायत पर, कासगंज के कुचलानी ग्राम पंचायत पर, फ़र्रूख़ाबाद के ग्राम पंचायत गौरखेडा पर , कौशांबी जनपद के ग्राम पंचायत राघवपुर पर, बुलंदशहर के ग्राम पंचायत चेहला पर,अरविंद केजरीवाल एवम भगवंत मान का पुतला दहन किया गया और किसानों द्वारा नारेबाजी करी गई ।
दर्ज मुकदमों के नोटिस भेजकर परेशान किया जा रहा
किसान नेताओं ने कहा कि हालिया समय में हरियाणा सरकार द्वारा किसानों को किसान आंदोलन के दौरान दर्ज मुकदमों के नोटिस भेजकर परेशान किया जा रहा है। संयुक्त श्रमिक किसान मोर्चा ने केंद्र सरकार से मांग की है कि किसान आंदोलन के दौरान दर्ज सभी मुकदमे रद्द किए जाएं। अन्यथा संयुक्त श्रमिक किसान मोर्चा को भविष्य में बड़ा कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ेगा।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge