TRENDING TAGS :
Banda News: कारगर साबित हो रही SP की ई-रिक्शा सत्यापन मुहिम, खोया बैग पाकर महिला ने ली पुलिस की बलैया
Banda News: ई-रिक्शा में सवार होने के साथ हिमांशी रिक्शा का नंबर पढ़ना नहीं भूलीं। यह फायदेमंद हुआ जब वह उतरकर घर चली गईं लेकिन अपना बैग ई-रिक्शा में ही भूल गईं।
कारगर साबित हो रही SP की ई-रिक्शा सत्यापन मुहिम (photo: social media )
Banda News: पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल की ई-रिक्शा सत्यापन मुहिम सोमवार को कारगर साबित हुई, जब रिक्शे में छूट गया महिला का बैग, यातायात पुलिस ने सहज ही खोज निकाला। बैग पाकर महिला की खुशी देखते बनी। महिला ने पुलिस की बलैया लेते हुए आशीष की बौछार कर दी। पुलिस वाले भी कर्तव्य बोध से भरे नजर आए।
फायदेमंद रहा स्टेशन से घर जाते समय हिमांशी का ई-रिक्शा नंबर पढ़ना
कालू कुआं निवासी शिवम साहू की पत्नी हिमांशी रेलवे स्टेशन से घर जा रही थीं। ई-रिक्शा में सवार होने के साथ हिमांशी रिक्शा का नंबर पढ़ना नहीं भूलीं। यह फायदेमंद हुआ जब वह उतरकर घर चली गईं लेकिन अपना बैग ई-रिक्शा में ही भूल गईं। बैग में कपड़े और पैसे थे।अगले ही पल हिमांशी को भूल का अहसास हुआ और उन्होंने पुलिस को सूचित किया। रिक्शा का नंबर भी बताया। नंबर के आधार पर यातायात पुलिस ने ई-रिक्शा के साथ बैग भी खोज निकाला। बैग मिलने से हिमांशी गदगद हो गई।
यातायात प्रभारी बोले- जनहित में अभूतपूर्व मुहिम, तीन लोग हुए लाभान्वित
यातायात प्रभारी निरीक्षक संजय मिश्रा ने पुलिस अधीक्षक बंसल की ई-रिक्शा सत्यापन मुहिम को जनहित में अभूतपूर्व बताते हुए कहा, यह मुहिम ई-रिक्शा में यात्रियों का खोया सामान खोजने में कारगर साबित हुई है। इसका उदाहरण आज ही सामने आया है। खोया बैग महिला को वापस किया गया है। अब तक तीन यात्री इस मुहिम से लाभान्वित हुए हैं। मिश्रा ने सभी ई-रिक्शा चालकों और मालिकों से सत्यापन कराने का अनुरोध किया है। सचेत भी किया, नंबरिंग और रेसलिंग डलवाने के बाद ई-रिक्शा का संचालन किया जाए।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!