Gonda News:अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राष्ट्र निर्माण में महती भूमिका ,परिषद् अवध प्रांत का चार दिवसीय प्रांत अभ्यास एससीपीएम मेडिकल कॉलेज में कराया

Gonda News: भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रांतीय अभ्यास वर्ग एसपीएम कॉलेज में प्रारंभ हो गया चुका है। अभ्यास वर्ग के उद्घाटन भाषण में एबीवीपी के राष्ट्रीय मंत्री अंकित शुक्ल ने कहा कि एबीवीपी व्यक्ति निर्माण के माध्यम से राष्ट्र निर्माण एवं समाज निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

Radheshyam Mishra
Published on: 14 Jun 2025 1:50 PM IST
Gonda News:अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राष्ट्र निर्माण में महती भूमिका ,परिषद् अवध प्रांत का चार दिवसीय प्रांत अभ्यास एससीपीएम मेडिकल कॉलेज में कराया
X

Gonda News

Gonda News: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रांतीय अभ्यास वर्ग एसपीएम कॉलेज में प्रारंभ हो गया चुका है। अभ्यास वर्ग के उद्घाटन भाषण में एबीवीपी के राष्ट्रीय मंत्री अंकित शुक्ल ने कहा कि एबीवीपी व्यक्ति निर्माण के माध्यम से राष्ट्र निर्माण एवं समाज निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उन्होंने कहा कि यह संगठन छात्र -छात्राएं एवं शिक्षकों का ऐसा मंच है जो बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाने के लिए साथ-साथ संघर्ष करते हैं। इसमें अवध क्षेत्र के 26 जिलों से 600 प्रतिनिधि प्रतिभाग कर रहे हैं।

अभाविप के राष्ट्रीय मंत्री अंकित शुक्ला,प्रांत अध्यक्ष प्रोफेसर नीतू सिंह, प्रांत मंत्री पुष्पेंद्र बाजपेई व प्रांत संगठन मंत्री अंशुल विद्यार्थी ने मां सरस्वती व स्वामी विवेकानंद के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन करके अभ्यास वर्ग का शुभारंभ किया। प्रांत अध्यक्ष प्रो. नीतू सिंह ने अभ्यास वर्ग हेतु प्रस्ताविकी प्रस्तुत की। प्रोफेसर नीतू सिंह ने कहा कि धारा 370 से लेकर राम मंदिर की बात हो या पूर्वोत्तर क्षेत्र में देश के खिलाफ षड्यंत्र रचने वाले लोगों की बात हो, हमेशा विद्यार्थी परिषद ने सकारात्मक वातावरण बनाने का काम किया है।

विद्यार्थी परिषद अभ्यास के माध्यम से व्यक्ति निर्माण का काम करती है, फिर जब व्यक्ति का निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो जाती है तब वह समाज के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर सामाजिक समस्याएं एवं सामाजिक मुद्दों पर समाधान तलाशने का काम करती है। राष्ट्रीय मंत्री अंकित शुक्ला ने कार्यकर्ताओं को राष्ट्रनिर्माण में लगने के लिए प्रेरित किया। सफलता को ऐतिहासिक बनाने के लिए उन्होंने विजन, मिशन व एक्शन का मंत्र दिया। राष्ट्रवाद का पाठ भी पढ़ाया। जीवन में अनुशासन की महत्ता को रेखांकित किया। प्रांत मंत्री पुष्पेंद्र बाजपेई जी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद ने विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से 1948 से लेकर अब तक सक्रिय है उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण में विद्यार्थी परिषद ने हर विकट परिस्थिति में अपनी भूमिका को निभाया है। उन्होंने कहा कि अभ्यास वर्ग के माध्यम से विद्यार्थी परिषद अपने कार्यकर्ताओं का वैचारिक रूप से विकास कर उनके व्यक्ति निर्माण करने का काम करता है।

प्रांत संगठन मंत्री अंशुल विद्यार्थी जी ने कहा कि कार्यकर्ताओं से रूबरू करने के लिए राष्ट्र ने मैदान में कई युद्ध लड़े और जीते हैं। मगर देश में अभी वैचारिक युद्ध लड़ना बाकी है। उन्होंने सभी प्रतिनिधियों को अभ्यास वर्ग में एक होने का भाव रखने का संकल्प दिलाया। कार्यकर्ताओं ने नंद के आनंद की-जय विवेकानंद की, भारत माता की जयकारे जैसे अनेकों उद्घोषों से उद्घाटन सत्र में जोश भर रहे थे। चार दिवसीय अभ्यास वर्ग में अभाविप के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर नागेश ठाकुर व क्षेत्रीय संगठन मंत्री घनश्याम शाही भी प्रवास करेंगे। इस अवसर पर प्रांत संगठन मंत्री अंशुल विद्यार्थी, प्रांत मंत्री पुष्पेंद्र बाजपेई, प्रांत उपाध्यक्ष डॉक्टर प्रवीण सिंह मौजूद रहे।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!