Gonda News: कर्नलगंज के सीओ सौरभ वर्मा सहित कई का तबादला, डीएम ने व्यापारियों के साथ की बैठक और निकली तिरंगा यात्रा

Gonda News: सोहराब आलम को सहायक सेनानायक, 37वीं वाहिनी पीएसी, कानपुर नगर से पुलिस उपाधीक्षक रेलवे झांसी बनाया गया है, सौरभ वर्मा को पुलिस उपाधीक्षक, जनपद गोंडा से पुलिस उपाधीक्षक जनपद कानपुर देहात नियुक्त किया गया है।

Radheshyam Mishra
Published on: 23 May 2025 10:43 PM IST
Gonda News: कर्नलगंज के सीओ सौरभ वर्मा सहित कई का तबादला, डीएम ने व्यापारियों के साथ की बैठक और निकली तिरंगा यात्रा
X

Gonda News: उत्तर प्रदेश पुलिस ने जिले के करनैलगंज सर्किल में तैनात क्षेत्राधिकारी सौरभ वर्मा सहित कई अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है। इस सूची में 27 पुलिस उपाधीक्षकों (डीएसपी) के नाम शामिल हैं, जिन्हें विभिन्न जिलों और इकाइयों में तैनात किया गया है। सोहराब आलम को सहायक सेनानायक, 37वीं वाहिनी पीएसी, कानपुर नगर से पुलिस उपाधीक्षक रेलवे झांसी बनाया गया है, सौरभ वर्मा को पुलिस उपाधीक्षक, जनपद गोंडा से पुलिस उपाधीक्षक जनपद कानपुर देहात नियुक्त किया गया है।


आदित्य कुमार गौतम पुलिस उपाधीक्षक जनपद देवरिया को सहायक सेनानायक 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ, कर्ण सिंह यादव पुलिस उपाधीक्षक पीटीएस सुल्तानपुर से सहायक सेनानायक 33वीं वाहिनी पीएसी झांसी, अंबुजा द्विवेदी पुलिस उपाधीक्षक जनपद बांदा को पुलिस उपाधीक्षक अभिसूचना मुख्यालय उत्तर प्रदेश लखनऊ सहित कई पुलिस अधिकारियों को अलग-अलग स्थानों पर स्थानांतरित किया गया है। यह तबादला और नियुक्ति प्रक्रिया पुलिस विभाग में कार्यकुशलता बढ़ाने और प्रशासनिक जरूरतों को पूरा करने के लिए की गई है। यह कदम कानून-व्यवस्था को मजबूत करने में महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।

Gonda News: डीएम नेहा शर्मा ने उद्यमियों की समस्याओं को लेकर की बैठक

शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम नेहा शर्मा ने उद्योग बंधु, श्रम बंधु व व्यापार बंधुओं के साथ बैठक की । उद्योग बंधु की बैठक में सर्वप्रथम पिछले कार्यवृत्ति की अनुपालन स्थिति जानी गयी। इस दौरान डीएम ने उद्यमियों की समस्याओं से अवगत होते हुए संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। उपायुक्त उद्योग के स्तर से आवेदनकर्ता की पात्रता व सभी संबंधित औपचारिकताएं पूर्ण करने के बाद उसे बैंकों एवं अन्य अधिकारियों को अग्रसारित किया जाए। इसके बाद यह सुनिश्चित किया जाए कि एक भी आवेदन अस्वीकृत न हो। सभी लंबित प्रकरणों को शीघ्र निस्तारण के लिए विभाग के अधिकारी को निर्देशित करें।


दौरान डीएम ने कहा कि उद्योग बंधुओं एवं व्यापार बन्धुओं व श्रम बन्धुओं की समस्याओं का समाधान समय से होना चाहिए। उन्होंने उपायुक्त उद्योग व अन्य विभाग के अधिकारी को निर्देश दिया कि व्यापार बन्धुओं व उद्योग बन्धुओं के व्यापार में अपेक्षित सहयोग करना सुनिश्चित करें। दौरान व्यापारियों ने अपने-अपने सुझाव दिये। जिस पर डीएम और सीडीओ द्वय अधिकारियों ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी अधिकारी मिलकर समस्या का समाधान करायें। बैठक में पीएम विश्वकर्मा योजना, मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना, इन्वेस्टर्स समिट सहित सभी अन्य योजनाओं की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान सभी अधिकारियों को पीएम विश्वकर्मा योजना के आवेदनों का समय से सत्यापन कर दिया जाए। जिससे सभी लाभार्थियों का आवेदन समय से सत्यापन कर योजना का लाभ दिया जाए।

बैंक लंबित आवेदनों का करें निस्तारण

डीएम ने सीएम युवा उद्यमी रोजगार योजना की गहन समीक्षा करते हुए एलडीएम को निर्देश दिए हैं कि जिन-जिन बैंकों में आवेदन लंबित हैं उन सभी आवेदनों की कार्यवाही पूर्ण करते हुए निस्तारित करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि इस योजना में किसी बैंकर्स के द्वारा लापरवाही की जाएगी तो उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही अवश्य की जाएगी, जिसके लिए संबंधित बैंक स्वयं जिम्मेदार होगा। निवेश मित्र पोर्टल में सभी विभागों को समय सीमा अंतर्गत आवेदन पत्रों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने का निर्देश दिया गया। बैठक में सीडीओ अंकिता जैन, एडीएम आलोक कुमार, सीआरओ महेश प्रकाश, डीडीओ सुशील कुमार श्रीवास्तव, उपायुक्त उद्योग बाबूराम, उपश्रमायुक्त मोहम्मद अब्बास, आयकर विभाग के अधिकारीगण, एआरटीओ शैलेन्द्र त्रिपाठी सहित अन्य मौजूद रहे। इंडस्ट्री के स्थान पर मिले अन्य व्यापार पर कार्यवाही के निर्देश : बैठक में डीसी उद्योग बाबूराम के द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में जांच के दौरान कुछ इन्डस्ट्री बंद पाई गई या उनके स्थान पर अन्य व्यापार चलता पाया गया है। जिस पर जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने तत्काल विभाग से इन्डस्ट्री को निरस्त करने के निर्देश दिये है। उन्होंने कड़े निर्देश दिये हैं कि जिले में इन्डस्ट्री की आंड़ में कोई और कार्य नहीं करने दिया जायेगा। यदि इस प्रकार की कोई गतिविधियां पाई जाती हैं तो तुरंत उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जायेगी।

Gonda News: सरयू मंडल अध्यक्ष हरिओम ओझा के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा आयोजन

जिला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरयू मंडल द्वारा मिशन सिंदूर की सफलता के उपलक्ष्य में शाहपुर बाजार में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस भव्य यात्रा का नेतृत्व सरयू मंडल अध्यक्ष हरिओम ओझा ने किया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला मंत्री संदीप सिंह शामिल हुए।


यात्रा में देशभक्ति का उत्साहपूर्ण माहौल देखने को मिला, जहां कार्यकर्ताओं ने तिरंगा थामकर भारत माता की जय और सेना जिंदाबाद के नारे लगाए। कार्यक्रम में किसान मोर्चा अध्यक्ष रंगनाथ तिवारी, महिला मोर्चा अध्यक्ष सविता मिश्रा, मंडल उपाध्यक्ष दुर्गेश सिंह (प्रधान, नारायनपुर जयसिंह), सिद्धनाथ निषाद (प्रधान, पूरे अजब), दादू बीडीसी, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से शिवेश त्रिपाठी, बजरंग दल से राम अनुज मिश्रा, मंडल मंत्री जंगली सिंह, मंडल महामंत्री राजू यादव, मंडल उपाध्यक्ष शिव भगवान गोस्वामी, हिमांशु सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। यह यात्रा भारतीय सेना के शौर्य और मिशन सिंदूर की सफलता को समर्पित थी, जिसने राष्ट्रीय एकता और देशभक्ति की भावना को और सशक्त किया।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story