TRENDING TAGS :
Gonda News: गोंडा में चार गांवों में 84 लाख की लाइटिंग,बाकी 67 पंचायतों में अंधकार
Gonda News: इन गांवों में हाईमास्ट, स्ट्रीट लाइट और सोलर लाइट लगाने का कार्य प्रगति पर है,जबकि अन्य 67 ग्राम पंचायतों को इस योजना से बाहर रखा गया है।
Gonda News
Gonda News: यूपी में गोंडा जनपद में कर्नलगंज विकासखंड में प्रकाश व्यवस्था के नाम पर बड़ा भेदभाव उजागर हुआ है। क्षेत्र पंचायत द्वारा प्रकाश कार्यों के लिए आवंटित 105 लाख रुपये में से 84 लाख रुपये केवल चार ग्राम पंचायतों कूरी, कटरा शहबाजपुर, मलौली और धनावा पर खर्च किए जा रहे हैं। इन गांवों में हाईमास्ट, स्ट्रीट लाइट और सोलर लाइट लगाने का कार्य प्रगति पर है,जबकि अन्य 67 ग्राम पंचायतों को इस योजना से बाहर रखा गया है।
चार गांवों पर मेहरबानी
सूत्रों के मुताबिक, ग्राम पंचायत कूरी में बरगदी चौराहा, पोस्ट ऑफिस, संस्कृत पाठशाला और सरकारी नलकूप के पास 28.52 लाख रुपये की लागत से हाईमास्ट लगाए जा रहे हैं। इसी गांव में 7.79 लाख रुपये से 30 सोलर लाइटें लगाई जा रही हैं। कटरा शहबाजपुर में सचिवालय और पांडेयपुरवा चौराहा पर 14.26 लाख रुपये से हाईमास्ट और 7.79 लाख रुपये से 30 सोलर लाइटें लगाई जा रही हैं। वहीं धनावा में सचिवालय पर 7.13 लाख रुपये से हाईमास्ट और 7.79 लाख से 30 सोलर लाइटें, जबकि मलौली में गल्ला दुकान के पास 7.13 लाख से हाईमास्ट व 3.89 लाख रुपये से 15 सोलर लाइटें लग रही हैं।ब्लॉक परिसर में भी 14.26 लाख रुपये से दो हाईमास्ट और 7.01 लाख रुपये से 27 अन्य लाइटें लगाए जाने की योजना है।
67 पंचायतों में मायूसी, उठे सवाल
राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश सचिव व कचनापुर के प्रधान राकेश मोहन तिवारी ने इसे विकास के नाम पर खुला पक्षपात बताया है। उनका कहना है कि “खड़ाऊं राज” के चलते विकास कार्य केवल कुछ खास गांवों में सिमट कर रह गए हैं। 67 पंचायतों के ग्रामीण खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।
प्रभारी बीडीओ जेएन राव ने बताया कि गांवों का चयन क्षेत्र प्रमुख के प्रस्ताव पर हुआ है, लेकिन सिर्फ चार गांवों को चुने जाने पर वे कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे सके। बिजली बिलों के भुगतान को लेकर भी कोई ठोस योजना नहीं है। इस संबंध में उन्होंने केवल इतना कहा कि जानकारी मंगाई जा रही है।
गोंडा के परसपुर में बीस घंटे से अधिक बिजली कटौती,क्षेत्रवासियों में आक्रोश,परसपुर विकास मंच और व्यापारी संघर्ष मोर्चा ने दी आंदोलन की चेतावनी
Gonda: यूपी में गोंडा जनपद में परसपुर क्षेत्र इलाके में बिजली संकट ने आम जनता, व्यापारियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश पैदा कर दिया है। क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की स्थिति अत्यंत खराब हो चुकी है, जहां दिन-रात में लगभग बीस घंटे की कटौती हो रही है। रात में भी महज तीन-चार घंटे बिजली मिलने से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। इस गंभीर समस्या को लेकर शनिवार को परसपुर विकास मंच और व्यापारी संघर्ष मोर्चा की संयुक्त बैठक आयोजित की गई, जिसमें क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी, व्यापारी और जनप्रतिनिधि शामिल हुए।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि यदि एक सप्ताह के भीतर बिजली समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो सैकड़ों व्यापारी और सामाजिक कार्यकर्ता आंदोलन और धरना-प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। इसके साथ ही, 33 केवीए लाइन के तार लगाने में हुए कथित भ्रष्टाचार की उच्चस्तरीय जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग उठाई गई। क्षेत्र की बिजली समस्या के स्थायी समाधान के लिए परसपुर चौराहे पर 400 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाने की मांग भी जोरदार तरीके से रखी गई।
बैठक में वक्ताओं ने बिजली विभाग की लापरवाही पर कड़ा रोष जताया और कहा कि बिजली संकट के चलते व्यापार, शिक्षा और दैनिक जीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। बैठक में डॉक्टर अरुण कुमार सिंह, विवेक तिवारी, विजय चौरसिया, घनश्याम गुप्ता, वासुदेव सिंह चेयरमैन, सिद्धांत शुक्ला, कृष्ण कुमार सैनी, सभासद अर्जुन गुप्ता, अभय प्रताप सिंह, शील कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में व्यापारी और समाजसेवी मौजूद रहे। सभी ने एकजुट होकर बिजली संकट के खिलाफ निर्णायक कदम उठाने का संकल्प लिया।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge