TRENDING TAGS :
Gonda Accident: ट्रक से टकराकर गिरे बिजली के खंभे, कम्प्यूटर सेंटर मालिक गंभीर
Gonda News: गोंडा में ट्रक की टक्कर से बिजली के दो खंभे गिरे, नीचे दबकर कम्प्यूटर सेंटर मालिक गगन श्रीवास्तव गंभीर रूप से घायल, लोगों में आक्रोश।
Gonda News
Gonda Accident: यूपी के गोंडा जनपद के नगर कोतवाली क्षेत्र में आवास विकास पावर हाउस के पीछे एक बड़ा हादसा हुआ है ,जहां देर शाम को दो बिजली के खंभे गिरने से 38 वर्षीय गगन श्रीवास्तव घायल हो गए है। आसपास के लोगों ने विद्युत पोल के नीचे दबे गगन श्रीवास्तव को तत्काल दौड़कर मौके से बचाते हुए गोंडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है जहां गंभीर हालत में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि कम्प्यूटर सेंटर मालिक गगन मनकापुर बस स्टॉप के पास स्थित अपने कंप्यूटर सेंटर से घर लौट रहे थे।
इसी दौरान आवास विकास पावर हाउस के पीछे उनकी मोटरसाइकिल पर अचानक दो बिजली के खंभे गिर गए। इस हादसे में उनके सिर, हाथ और पैर में गंभीर चोटें आईं है। बताया जा रहा है कि खंभे गिरने का कारण एक ट्रक का जियो कंपनी की केबल से टकराना है। आसपास के लोगों ने तुरंत बिजली विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। अधिकारियों ने बड़े हादसे को टालने के लिए बिजली आपूर्ति बंद करवा दी। इसके बाद बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं।
इस हादसे में आसपास के लोग भयभीत हैं। उन्हें चिंता है कि जियो केबल वाले खंभे उनके घरों पर न गिर जाएं। बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता ने बताया है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि खंभे किन परिस्थितियों में गिरे हैं । बताया जा रहा है कि लापरवाही मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं स्थानीय लोगों की मांग है कि जिन लोगों की लापरवाही से यह हादसा हुआ है उन पर विधिक कार्यवाही की जाए। कहा जा रहा है कि समय रहते अगर स्थानीय लोग ना पहुंच जाते हैं तो गगन श्रीवास्तव की जान भी जा सकती थी। इसके साथ अन्य लोगों को भी नुकसान हो सकता है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!