TRENDING TAGS :
Gonda News: गोंडा में दर्दनाक हादसा: बिजली के तार से उतरे करंट की चपेट में आने से सगे भाइयों समेत तीन की मौत
Gonda News: यह घटना 11000 वोल्ट की विद्युत लाइन के स्टे वायर से खेत में लगे कंटीले तार में करंट उतरने के कारण हुई, जिसने बिजली विभाग की घोर लापरवाही को उजागर किया है।
गोंडा में दर्दनाक हादसा (photo: social media )
Gonda News: जिले के थाना वजीरगंज क्षेत्र अंतर्गत परसिया गांव में एक भीषण हादसे में दो सगे भाइयों सहित तीन युवाओं की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना 11000 वोल्ट की विद्युत लाइन के स्टे वायर से खेत में लगे कंटीले तार में करंट उतरने के कारण हुई, जिसने बिजली विभाग की घोर लापरवाही को उजागर किया है। इस वीभत्स घटना से पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया है और मातम पसरा हुआ है।
जानकारी के अनुसार, सोमवार शाम करीब पांच बजे परसिया तिवारी पुरवा निवासी शिवम तिवारी (17) अपने खेत में झाड़ियों की सफाई कर रहा था। इसी दौरान वह खेत में लगे कंटीले तार की चपेट में आ गया, जिसमें करंट उतर रहा था। शिवम को बचाने के लिए पास में मौजूद नयपुरवा के पंडित पुरवा निवासी रवि पांडेय (22) दौड़े, लेकिन वे भी करंट की चपेट में आ गए। इसी बीच, शिवम के बड़े भाई सत्यनारायण तिवारी (19) भी उन्हें बचाने के लिए भागे और तीनों बुरी तरह से झुलस गए। जब तक उन्हें अस्पताल ले जाया जाता, तीनों की मौत हो चुकी थी।
घटना की सूचना मिलते ही वजीरगंज तथा तरबगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। थाना वजीरगंज इंस्पेक्टर संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि मामले की गंभीरता से छानबीन की जा रही है। प्रथम दृष्टया बिजली विभाग की लापरवाही की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि स्टे वायर से करंट उतरने के कारण ही तीनों की मौत हुई है।
गांव और आसपास के क्षेत्र में मातम पसर गया
इस दुखद खबर से पूरे परसिया गांव और आसपास के क्षेत्र में मातम पसर गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझाया-बुझाया और देर शाम तक शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया पूरी की गई।
वहीं, मुख्य अभियंता देवीपाटन, यदुनाथ यथार्थ का कहना है कि उन्हें इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की सूचना मिली है और इसे जुताई के समय की घटना बताया जा रहा है। उन्होंने अधिशाषी अभियंता से रिपोर्ट तलब की है और जांच कराई जा रही है। यदुनाथ यथार्थ ने आश्वासन दिया है कि जांच में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!