TRENDING TAGS :
Gonda News: परसपुर में अवैध खनन का मामला उजागर, सड़क किनारे मिट्टी पटाई कार्य जोरों पर
Gonda News: गतिविधि बिना किसी वैध अनुमति के संचालित होने की आशंका जताई जा रही है। जिससे पर्यावरण को नुकसान और सड़क सुरक्षा को खतरा पैदा हो सकता है।
परसपुर में अवैध खनन का मामला उजागर (photo: social media )
Gonda News: जिले के थाना क्षेत्र परसपुर के आंटा से कर्नलगंज मार्ग पर स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पीछे खेतों में अवैध खनन का मामला प्रकाश में आया है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, जेसीबी मशीनों के माध्यम से खेतों से मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा है और सड़क किनारे मिट्टी की पटाई का कार्य तेजी से किया जा रहा है। यह गतिविधि बिना किसी वैध अनुमति के संचालित होने की आशंका जताई जा रही है। जिससे पर्यावरण को नुकसान और सड़क सुरक्षा को खतरा पैदा हो सकता है।
ग्रामीणों ने बताया कि मशीनें चलाकर मिट्टी निकाली जा रही है, जिससे आसपास के खेतों की उर्वरता पर भी असर पड़ रहा है। इस कार्य से सड़क किनारे मिट्टी के ढेर जमा हो गए हैं, जो बारिश में कीचड़ और दुर्घटना का कारण बन सकते हैं। स्थानीय प्रशासन और खनन विभाग की चुप्पी से लोगों में नाराजगी है।
जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से इस अवैध खनन पर तत्काल रोक लगाने और जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। ऐसे में अब देखना यह है कि मामले की जांच और कार्रवाई कब तक की जाती है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!