TRENDING TAGS :
Gonda News: गोण्डा में इस रास्ते से न गुजरें यहां है इसका आतंक, दहशत में ग्रामीण
Gonda News: छोटे वाहन और पैदल यात्री सबसे ज्यादा परेशान, दुकानदारों को भी हो रहा नुकसान
Gonda News
Gonda News: यूपी के गोण्डा जनपद अंतर्गत विकास खंड परसपुर के भौरीगंज में सरयू पुल के आसपास लँगूरों का आतंक चरम पर है। झुंड में सड़कों पर उतरने वाले ये लँगूर आवागमन को बाधित कर रहे हैं, जिससे घंटों यातायात ठप हो जाता है। स्थानीय लोग भयभीत हैं और खासकर पैदल यात्री और छोटे वाहन चालक सड़क पर निकलने से कतराते हैं।
ग्रामीणों के अनुसार, बड़े वाहनों के आने पर लँगूर कुछ दूरी पर हटते हैं, लेकिन छोटे वाहनों और पैदल यात्रियों के लिए खतरा बरकरार रहता है। विद्यार्थियों को स्कूल-कॉलेज आने-जाने में खासी दिक्कत हो रही है, क्योंकि लँगूरों का झुंड अचानक हमला कर सकता है। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि लँगूर दुकानों से सामान चुरा ले जाते हैं, जिससे व्यापारियों को आर्थिक नुकसान हो रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि अचानक बड़ी संख्या में लँगूरों का झुंड कहाँ से आया, यह समझ से परे है। इनमें छोटे-बड़े सभी लँगूर शामिल हैं, जो और भी खतरनाक स्थिति पैदा करते हैं। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि यदि समय रहते इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो बड़ी अनहोनी हो सकती है। प्रशासन से लँगूरों को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर ले जाने की व्यवस्था करने की गुहार लगाई गई है, ताकि आवागमन सुचारु हो और लोग निडर होकर जी सकें।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!