Gonda News: छतौरा-बरबटपुर मार्ग धंसने से यातायात पूरी तरह ठप, ग्रामीणों में बढ़ी चिंता

Gonda News: यह सड़क स्थानीय लोगों के लिए आवागमन का प्रमुख माध्यम है, जिससे ना केवल रोजाना स्कूल जाने वाले बच्चे गुजरते हैं, बल्कि किसानों के लिए फसल मंडी तक पहुंचने का भी यह एकमात्र मार्ग है।

Radheshyam Mishra
Published on: 12 Aug 2025 8:52 PM IST
Gonda News: छतौरा-बरबटपुर मार्ग धंसने से यातायात पूरी तरह ठप, ग्रामीणों में बढ़ी चिंता
X

छतौरा-बरबटपुर मार्ग धंसने से यातायात पूरी तरह ठप  (PHOTO: social media ) 

Gonda News: यूपी के गोंडा जनपद के कर्नलगंज तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम छतौरा से बरबटपुर को जोड़ने वाली मुख्य सड़क मंगलवार सुबह अचानक धंस जाने से पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। यह सड़क स्थानीय लोगों के लिए आवागमन का प्रमुख माध्यम है, जिससे ना केवल रोजाना स्कूल जाने वाले बच्चे गुजरते हैं, बल्कि किसानों के लिए फसल मंडी तक पहुंचने का भी यह एकमात्र मार्ग है।

मंगलवार की सुबह जैसे ही सड़क धंसी, आसपास के ग्रामीणों में चिंता और नाराज़गी की लहर दौड़ गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश और नाले के जलस्तर में बढ़ोतरी के कारण सड़क की नींव कमजोर हो गई थी। बारिश के साथ ही मिट्टी में दरारें पड़ने लगी थीं, जिससे धीरे-धीरे सड़क का ढांचा कमजोर होता गया।

मंगलवार सुबह अचानक सड़क का एक बड़ा हिस्सा धंस गया, जिससे वहां मलबे का पहाड़ बन गया और रास्ता पूरी तरह बंद हो गया। इससे क्षेत्र के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग की गुणवत्ता पहले से ही खराब थी और समय-समय पर प्रशासन द्वारा की गई मरम्मत केवल खानापूर्ति जैसी रही है। बार-बार मरम्मत करने के बावजूद समस्या का स्थायी समाधान नहीं किया गया, जिससे यह हालात उत्पन्न हुए हैं।

प्रशासन को इस सड़क की बदहाली के बारे में बताया

कई ग्रामीणों ने कहा कि हमने कई बार प्रशासन को इस सड़क की बदहाली के बारे में बताया, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। सड़क बंद होने से बच्चों का स्कूल जाना, मरीजों का अस्पताल पहुंचना और किसानों की फसल मंडी तक पहुंचना भी प्रभावित हो गया है। क्षेत्रीय किसानों का कहना है कि फसल समय पर मंडी तक नहीं पहुंच पाई तो उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। इसी वजह से वे प्रशासन से शीघ्र मरम्मत की मांग कर रहे हैं।

1 / 8
Your Score0/ 8
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!