Azamgarh News: जर्जर मार्ग से तंग आकर आक्रोशित ग्रामीणों ने किया हाईवे जाम, एसडीएम के आश्वासन के बाद समाप्त हुआ धरना

Azamgarh News: अतरौलिया क्षेत्र के ग्रामीणों ने वर्षों से जर्जर पड़े सिकंदरपुर-नरियाव मार्ग की मरम्मत की मांग को लेकर मंगलवार को जोरदार प्रदर्शन किया।

Shravan Kumar
Published on: 29 July 2025 7:22 PM IST
Azamgarh News: जर्जर मार्ग से तंग आकर आक्रोशित ग्रामीणों ने किया हाईवे जाम, एसडीएम के आश्वासन के बाद समाप्त हुआ धरना
X

Azamgarh protest News

Azamgarh News: जनपद के अतरौलिया क्षेत्र के ग्रामीणों ने वर्षों से जर्जर पड़े सिकंदरपुर-नरियाव मार्ग की मरम्मत की मांग को लेकर मंगलवार को जोरदार प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 10 वर्षों से यह मार्ग बेहद खराब स्थिति में है, जिससे वाहन चलाना तो दूर, पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है।कनैला चौराहे पर एकत्रित होकर ग्रामीणों ने सिकंदरपुर चौराहे तक पैदल मार्च निकाला और धरना प्रदर्शन किया।

ग्रामीणों का कहना था कि बार-बार शासन-प्रशासन से शिकायत के बावजूद अब तक सड़क मरम्मत को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।प्रदर्शन के दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने दोपहर 1 बजे तक का अल्टीमेटम दिया, लेकिन तय समय तक कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। इससे नाराज़ होकर प्रदर्शनकारियों ने नेशनल हाईवे 233 को जाम कर दिया।हाईवे जाम की सूचना मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुँचीं बूढ़नपुर की उपजिलाधिकारी (SDM) नंदिनी शाह ने प्रदर्शनकारियों से बातचीत की। ग्रामीणों ने स्पष्ट कहा कि जब तक सड़क निर्माण की निश्चित समयसीमा नहीं दी जाती, तब तक जाम समाप्त नहीं होगा।

इसके बाद एसडीएम नंदिनी शाह ने जिलाधिकारी से फोन पर वार्ता की और ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि 30 सितंबर से मार्ग का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इस आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम समाप्त कर दिया।ग्रामीणों का कहना है कि यह मार्ग आजमगढ़ से होते हुए अंबेडकरनगर, संत कबीरनगर, गोरखपुर, बस्ती और नेपाल बॉर्डर तक जाता है। इस सड़क पर दर्जनों स्कूल-कॉलेज, बालिका विद्यालय, राजकीय पॉलिटेक्निक और डिग्री कॉलेज स्थित हैं, इसके बावजूद मार्ग की उपेक्षा की जा रही है।

1 / 9
Your Score0/ 9
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!