×

Kaushambi News: कनैली ग्राम पंचायत के मजरा मवई में मार्ग अवरुद्ध होने से ग्रामीणों मे दिखा आक्रोश,किया जोरदार प्रदर्शन

Kaushambi News: ग्रामीणों ने कहा कि रास्ता बंद होने से उन्हें मीलों घूमकर खेतों और बाजार तक पहुंचना पड़ता है, जिससे समय और धन दोनों की बर्बादी हो रही है।

Ansh Mishra
Published on: 29 Jun 2025 10:31 AM IST
Kaushambi News: कनैली ग्राम पंचायत के मजरा मवई में मार्ग अवरुद्ध होने से ग्रामीणों मे दिखा आक्रोश,किया जोरदार प्रदर्शन
X

Kaushambi News

Kaushambi News: कौशांबी ब्लॉक कनैली गांव के मवई मजरा में सार्वजनिक मार्ग को अवरुद्ध किए जाने के विरोध में शनिवार को ग्रामीणों ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया। इस दौरान दर्जनों महिलाएं और पुरुष हाथों में तख्तियां लेकर सड़क पर उतर आए और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। ग्रामीणों ने बताया कि करीब 25 वर्ष पूर्व यह मार्ग बनाया गया था, जो गांव के करीब 70 घरों के लोगों के आने-जाने का मुख्य साधन है। लेकिन कुछ लोगों ने इस सार्वजनिक रास्ते को अवरुद्ध कर दिया है, जिससे स्कूल जाने वाले बच्चों, बीमारों, बुजुर्गों और किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

प्रदर्शन में शामिल जीतू, चंद्रबली, लवकुश, गोलू, आसाराम, राम सारण, आशा देवी, गीता देवी, ललिता देवी समेत अन्य ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने कई बार इस समस्या को लेकर गांव की पंचायत और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने कहा कि रास्ता बंद होने से उन्हें मीलों घूमकर खेतों और बाजार तक पहुंचना पड़ता है, जिससे समय और धन दोनों की बर्बादी हो रही है। महिलाओं ने कहा कि बीमारी की स्थिति में मरीज को अस्पताल ले जाना भी मुश्किल हो गया है। साथ ही, बरसात के मौसम में रास्ता पूरी तरह कीचड़युक्त और जलभराव से प्रभावित रहता है, जिससे जान जोखिम में डालकर ही उन्हें आवागमन करना पड़ता है।

शनिवार को ग्रामीणों ने सराय अकिल थाना में आयोजित समाधान दिवस में भी अपनी शिकायत दर्ज कराई, जहां अधिकारियों ने जल्द ही उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि रास्ता शीघ्र नहीं खोला गया तो वे प्रशासनिक कार्यालयों का घेराव कर उग्र आंदोलन करेंगे। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि रास्ते को तत्काल खुलवाकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी सार्वजनिक सुविधा को अवरुद्ध करने का दुस्साहस न कर सके।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini singh

Shalini singh

Next Story