आगरा में हंगामा, पुलिस चौकी में युवती ने खुद पर डाला पेट्रोल, दरोगा की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा!

Agra News: दरोगा की त्वरित कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत कराया और धारा 145 के तहत कार्रवाई शुरू की।

Harsh Sharma
Published on: 27 Jun 2025 10:30 AM IST (Updated on: 27 Jun 2025 10:39 AM IST)
Agra News
X

Agra News 

Agra News: यूपी के आगरा में जमीन के विवाद में एक बड़ा हंगामा हो गया। गुरुवार को एक युवती ने थाने में ही आत्मदाह करने की कोशिश की। बताया गया कि पुलिस पूछताछ के दौरान युवती ने खुद पर पेट्रोल डाल लिया, लेकिन मौके पर मौजूद दरोगा ने उसकी बोतल छीन ली, जिससे बड़ा हादसा टल गया। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जानकारी मिलते ही सीओ गोवर्धन अनिल कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया। साथ ही जमीन विवाद में धारा 145 के तहत कार्रवाई करने के आदेश दिए।

दरअसल, मामला नगला आशा गांव का है। यहां के रहने वाले नेम सिंह, गोविंद और किशन सिंह तीन सगे भाई हैं। साल 2023 में नेम सिंह ने अपनी हिस्से की जमीन पास के गांव के सत्यवीर सिंह को बेच दी थी। लेकिन जमीन देने का दूसरा भाई गोविंद विरोध कर रहा था। गुरुवार को सत्यवीर अपने खेत में ट्रैक्टर से जुताई कराने पहुंचा, तभी गोविंद ने फिर विरोध किया। दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई और मामला थाने तक पहुंच गया। वहीं पूछताछ के दौरान युवती ने आत्मदाह की कोशिश कर दी।

पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश

पुलिस को जब झगड़े की जानकारी मिली तो पीआरवी टीम मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को सौंख चौकी ले आई। वहां पूछताछ चल ही रही थी कि उसी दौरान गोविंद की बेटी पेट्रोल की बोतल लेकर चौकी पहुंची और अपने ऊपर पेट्रोल छिड़कने लगी। यह देखकर एक दरोगा तुरंत दौड़े और लड़की के हाथ से बोतल छीन ली। इस तरह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।

सीओ गोवर्धन अनिल कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों को समझाकर शांत कर दिया गया है। दोनों के खिलाफ शांति भंग करने के आरोप में 107/16 की कार्रवाई की गई है। साथ ही विवादित जमीन पर धारा 145 के तहत कुर्की की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। वहीं दूसरे पक्ष को आपसी बंटवारे की सलाह दी गई है।

1 / 7
Your Score0/ 7
Harsh Sharma

Harsh Sharma

Content Writer

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!