Bareilly News: मीरगंज: नथपुरा-बलूपुरा मार्ग की जर्जर हालत से ग्रामीणों व स्कूली बच्चों को भारी परेशानी, अधिवक्ताओं ने उठाई मरम्मत की मांग

Bareilly News: बरेली के मीरगंज में नथपुरा से बलूपुरा मार्ग की खराब हालत से ग्रामीण और स्कूली बच्चों को भारी परेशानी हो रही है। अधिवक्ताओं ने समाधान दिवस पर सड़क मरम्मत की मांग की।

Sunny Goswami
Published on: 19 July 2025 8:34 PM IST
Nathpura-Balupura road leaves villagers and school children heavily troubled, advocates demand lifting repairs
X

नथपुरा-बलूपुरा मार्ग की जर्जर हालत से ग्रामीणों व स्कूली बच्चों को भारी परेशानी, अधिवक्ताओं ने उठाई मरम्मत की मांग (Photo- Newstrack)

Bareilly News: बरेली (मीरगंज)। तहसील मीरगंज क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला नथपुरा से बलूपुरा तक जाने वाला लगभग 600 मीटर लंबा संपर्क मार्ग पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। दशकों पहले डामर से बनी यह सड़क अब पूरी तरह गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। बरसात के मौसम में गड्ढों में जलभराव हो जाता है, जिससे इस मार्ग से गुजरने वाले ग्रामीणों, खासकर स्कूली बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

स्कूली बच्चों को होती है सबसे ज्यादा परेशानी

रोजाना बड़ी संख्या में बच्चे इस मार्ग से होकर मीरगंज के विभिन्न स्कूलों में पढ़ने जाते हैं। जलभराव की स्थिति में उन्हें कीचड़ और पानी से होकर गुजरना पड़ता है। आए दिन बच्चे फिसलकर गिर जाते हैं, जिससे उनके स्कूल बैग, ड्रेस और किताबें खराब हो जाती हैं।

समाधान दिवस पर उठी आवाज

शनिवार को आयोजित तहसील समाधान दिवस पर अधिवक्ता नावेद खान ने अन्य अधिवक्ताओं के साथ मिलकर इस समस्या को एडीएम (ई) के समक्ष उठाया। उन्होंने बताया कि वह पिछले एक साल से इस जर्जर मार्ग की मरम्मत के लिए अधिकारियों से गुहार लगा रहे हैं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

विभागों की जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ने पर उठे सवाल

अधिवक्ता नावेद खान ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जब जिला पंचायत, ग्राम पंचायत, नगर पंचायत और पीडब्ल्यूडी विभाग सभी यह कह रहे हैं कि यह मार्ग उनके क्षेत्राधिकार में नहीं आता, तो क्या इस सड़क को पाकिस्तान सरकार बनाएगी?

प्रशासन ने दिए कार्रवाई के निर्देश

शिकायत सुनने के बाद एडीएम (ई) ने नगर पंचायत मीरगंज के ईओ को बुलाकर बोर्ड बैठक बुलाने और प्रस्ताव पारित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ कराया जाएगा। इस अवसर पर अधिवक्ता ओमपाल शर्मा, प्रेम शर्मा, मनवीर सिंह, कृष्णपाल, श्वेता गुप्ता, दिनेश कुमार सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे।

यह मार्ग क्यों है महत्वपूर्ण?

यह संपर्क मार्ग मीरगंज कस्बे को बलूपुरा गांव से जोड़ता है और क्षेत्रीय परिवहन के लिए एक मुख्य मार्ग है। स्थानीय नागरिकों और विद्यार्थियों की सुविधा के लिए इसका जीर्णोद्धार अत्यंत आवश्यक है।

1 / 9
Your Score0/ 9
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!