Sonbhadra News : हाइवे के साइड रोड पर जलजमाव का कांग्रेसियो ने किया विरोध, सड़क पर धान की रोपाई कर किया प्रदर्शन

Sonbhadra News: मार्ग पर आवागमन के एवज में एसीपी टोलवेज लिमिटेड की तरफ से हर माह लाखों की वसूली के बाद भी, जिला मुख्यालय स्थित साइड रोड की हालत बदतर बनी हुई है।

Kaushlendra Pandey
Published on: 15 July 2025 6:06 PM IST
Sonbhadra News : हाइवे के साइड रोड पर जलजमाव का कांग्रेसियो ने किया विरोध, सड़क पर धान की रोपाई कर किया प्रदर्शन
X

Sonbhadra Flyover Issue News

Sonbhadra News : वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर आवागमन के एवज में एसीपी टोलवेज लिमिटेड की तरफ से हर माह लाखों की वसूली के बाद भी, जिला मुख्यालय स्थित साइड रोड की हालत बदतर बनी हुई है। एक तरफ जहां फ्लाईओवर से सीधे नीचे गिरता पानी लोगों को झरने का एहसास कराता रहता है। वहीं, हल्की बारिश में भी, स्वर्णजयंती चौक से, फ्लाईओवर के दक्षिणी छोर तथा धर्मशाला चौक के पास बनती जलजमाव की स्थिति, आवागमन में दुश्वारी के साथ ही, नारकीय स्थिति बना दे रही है। मंडी गेट के सामने खुली नाली हर दिन खतरे को दावत दे रही है।

साइड रोड के साथ ही हाइवे के रखरखाव के नाम पर, टोल वसूलने वाली कंपनी की तरफ से हर साल लाखों का खर्च भी दिखाया जाता है, बावजूद बदतर तने हालात के विरोध में कांग्रेसियों ने बुधवार को अनोखा प्रदर्शन किया। सडक पर धान की रोपाई कर जहां, जिम्मेदारों की निगरानी पर सवाल उठाए। वहीं, हाइवे के साइड लेन पर जलजमाव को खत्म करने और जगह-जगह से टूटी सड़क को दुरूस्त करने को लेकर अविलंब कदम न उठाए जाने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी।

भ्रष्टाचार को संरक्षण देने के चलते हुई हाइवे साइड लेन की बदतर हालत

प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य आशुतोष कुमार दुबे (आशु) ने कहा कि हल्की बारिश में भी साइड लेन पर अच्छा-खासा पानी जमा हो जा रहा है। मंगलवार को भी सुबह हुई हल्की बारिश के साथ ही, धर्मशाला चौक के पास साइड लेन पर जल जमाव की स्थिति उत्पन्न् हो गई। कहा कि बारिश के समय से कई-कई दिन तक इसी तरह की स्थिति बनने यहां की सड़क उखड़ गई है। पानी के नीचे कितने गड्ढे हैं, यह पता नहीं चल पाता। इससे आवागमन करने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्कूली बच्चों को लेकर जाने वाले टोटो-टेम्पो जैसे वाहन दुर्घटना का शिकार हो जा रहे हैं। कहा कि इसको लेकर संबंधित जिम्मेदारों से मुलाकात कर आवाज भी उठाई जा चुकी है, लेकिन अब तक साइड लेन को जल जमाव से मुक्ति नहीं मिल पाई है। नगर क्षेत्र में जगह-जगह बनती जलजमाव की स्थिति पर भी नाराजगी जताते हुए कहा कि इसको लेकर नगरपालिका चेयरमैन और सीएनडीएस के अधिकारियों से मुलाकात के बावजूद, राहत नहीं मिल पाई है। कांग्रेस नेता मनोज मिश्रा, युकां के जिला उपाध्यक्ष सूरज वर्मा, श्रीकांत मिश्रा, सोशल आउट रिच डिपार्टमेंट के जिलाध्यक्ष सुशील राव, युवा कांग्रेस विधानसभा घोरावल के अध्यक्ष अनिल चौबे ,युवा कांग्रेस के जिला महासचिव दयाराम प्रजापति, राहुल जैन, प्रमोद प्रजापति ,लक्ष्मी कुमार, आशीष कुमार आदि ने कहा कि जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन का रास्ता अपनाया जाएगा।

सोनभद्र मुख्यालय पर पूरी यूपी में बना है अनोखा फ्लाईओवर

ब्ताते चलें कि सोनभद्र यूपी का एक ऐसा जिला है, जहां जिला मुख्यालय पर फ्लाईओवर निर्माण में कुछ इस तरह की इंजीनियरिंग दिखाई गई है, कि यूपी में कहीं और जगह इस तरह की इंजीनियरिंग नहीं दिखती। यहां फ्लाईओवर के बड़े पायों ने जहां नीचे की दो तिहाई जगह घेर ली है। वहीं, जो साइड लेन दी गई हैं, उसमें एक साथ दो वाहन आने पर, जाम जैसी स्थिति बन जाती है। साइड लेन पर जलजमाव का मसला, फ्लाईओवर पर आवागमन शुरू होने के समय से अब तक लाइलाज बना हुआ है। उपसा के अधिकार क्षेत्र में आने वाले इस फ्लाईओवर से जुड़े साइड लेन को दुरूस्त रखने, पानी निकासी व्यवस्था बनाए रखने के कई निर्देश जारी किए गए लेकिन, अब तक सभी आदेश करीब-करीब बेमानी साबित हुए।

जो थोड़ा बहुत सौंदर्यीकरण दिख रहा है, वह भी हाइवे पर टोल टैक्स वसूलने वाली एसीपी टोलवेज लिमिटेड की तरफ से नहीं, नगरपालिका की तरफ से कराए गए हैं। जबकि टोल वसूली के एवज में किए गए एग्रीमेंट में स्पष्ट जिक्र है, 20 वर्ष तक साइड लेन, इसके रखरखाव, बेहतर स्थिति के लिए टोल वसूलने वाली कंपनी जिम्मेदार है और अनुरक्षण के नाम पर प्रतिवर्ष कथित कागजी खर्च का खेल भी खेलने की बात जबतब सामने आती रहती है लेकिन सपा काल में बने इस अनोखे फ्लाईओवर के साथ, लाइलाज बनी जलजमाव, जलभराव की समस्या, भाजपा सरकार के दूसरे कार्यकाल में भी बनी हुई है।

1 / 10
Your Score0/ 10
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!