×

Gonda News: पहाड़ापुर के युवक ने दबंग के खिलाफ डीएम से की शिकायत, दिए जांच के आदेश

Gonda News: पीड़ित का आरोप है कि महबूब अली गांव में दहशत का माहौल बना कर रखता है और आए दिन उसे गाली-गलौज कर मारपीट करता है।

Radheshyam Mishra
Published on: 24 July 2025 8:05 PM IST
Gonda News: पहाड़ापुर के युवक ने दबंग के खिलाफ डीएम से की शिकायत, दिए जांच के आदेश
X

पहाड़ापुर के युवक ने दबंग के खिलाफ डीएम से की शिकायत  (PHOTO: SOCIAL MEDIA )

Gonda News: यूपी के गोंडा जनपद के थाना कटरा बाजार, क्षेत्र के ग्राम पहाड़ापुर निवासी अन्नू उर्फ जिगर हुसैन ने एक दबंग व्यक्ति महबूब अली पुत्र मासूक उल्ला के खिलाफ डीएम नेहा शर्मा को शिकायती पत्र सौंपकर विधिक कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित का आरोप है कि महबूब अली गांव में दहशत का माहौल बना कर रखता है और आए दिन उसे गाली-गलौज कर मारपीट करता है। पीड़ित के अनुसार, वर्ष 2015 में महबूब अली के कब्जे से भारी मात्रा में गौमांस बरामद हुआ था, जिसके संबंध में अपराध संख्या 155/2015 थाना कटरा बाजार में गोवध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज है, जो न्यायालय में विचाराधीन है।

महबूब अली खुद को ‘पहाड़ापुर का डॉन’ कहकर लोगों में भय फैलाता है। पीड़ित ने आरोप लगाया कि गत 2 मई 2025 को विपक्षी ने उसके साथ मारपीट की, लेकिन थाना कटरा बाजार पुलिस ने एफआईआर दर्ज न कर केवल एनसीआर संख्या-0087/2025 के तहत मामला दर्ज किया। इससे पहले भी गत 28 अप्रैल 2025 को भी विपक्षी द्वारा मारपीट की गई थी। पुलिस ने दोनों पक्षों के विरुद्ध 107/116 की कार्रवाई कर खानापूर्ति कर दी। पीड़ित और गांववासियों ने आशंका जताई है कि विपक्षी किसी भी समय गंभीर घटना को अंजाम दे सकता है।

ग्रामवासियों ने मांग की है कि विपक्षी पर गुंडा एक्ट के तहत कार्यवाही की जाए। इस संबंध में ग्रामवासियों देवी प्रसाद, अजय कुमार, गुड्डू शुक्ला, हरिश्चन्द्र सहित अन्य ने भी पत्र पर हस्ताक्षर कर शिकायत की पुष्टि की है। डीएम नेहा शर्मा द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज को जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। वही प्रकरण को लेकर ग्राम में भय का माहौल बना हुआ है और ग्रामीणों को प्रशासन से निष्पक्ष कार्रवाई की उम्मीद है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!