TRENDING TAGS :
Gonda News: गोंडा में गरीब महिला से मारपीट, जमीन कब्जाने की कोशिश, पुलिस पर पक्षपात का आरोप
Gonda News: गांव के ही पाले, भुर्रे, आनंदे, रामअचल और छंगा नामक व्यक्तियों ने उसकी जमीन पर जबरन पक्का निर्माण करना शुरू कर दिया।
Gonda News: जनपद के कर्नलगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हीरापुर कमियार में सुनीता नामक एक गरीब महिला ने कुछ स्थानीय दबंगों पर उसकी पैतृक जमीन पर जबरन कब्जा करने और मारपीट करने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक गोंडा को पत्र सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है।
सुनीता का कहना है कि उसके पति मजदूरी के सिलसिले में बाहर रहते हैं और बेटे की मृत्यु के बाद वह अकेले अपने बच्चों के साथ गांव में रहती है। आरोप है कि गांव के ही पाले, भुर्रे, आनंदे, रामअचल और छंगा नामक व्यक्तियों ने उसकी जमीन पर जबरन पक्का निर्माण करना शुरू कर दिया। जब उसने विरोध किया, तो इन लोगों ने उसे बुरी तरह पीटा और उसके साथ अश्लील हरकतें करते हुए कपड़े उतारने की कोशिश की।
सुनीता ने बताया कि 21 जुलाई की रात जब यह घटना हुई, तो गांव वालों और उसके देवर ने पहुंचकर उसे बचाया। बाद में वह कर्नलगंज थाने पहुंची, जहां दरोगा सरफराज खान ने उसकी बात न सुनते हुए उसे गाली दी और विपक्षियों को फोन पर निर्माण जारी रखने की बात कही। सुनीता का यह भी आरोप है कि दरोगा ने विपक्षियों का पक्ष लिया और उसे रात 12 बजे तक थाने में बैठाकर डराया, धमकाया और फिर भगा दिया।
महिला ने यह भी बताया कि उसने ग्राम प्रधान, एसडीएम और स्थानीय पुलिस से कई बार शिकायत की, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकियां भी मिल रही हैं। सुनीता ने चेतावनी दी है कि अगर उसे न्याय नहीं मिला, तो वह अपने बच्चों सहित आत्महत्या को मजबूर होगी।
इस मामले से गोंडा पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!