TRENDING TAGS :
Gonda News: कर्नलगंज में एक महीने से चल रही वकीलों की हड़ताल खत्म, एसडीएम का हुआ स्थानांतरण
Gonda News: नए एसडीएम यशवंत राव ने चार्ज संभालते ही वकीलों के धरना स्थल पर पहुंचकर बार एसोसिएशन करनैलगंज के पदाधिकारियों एवं अधिवक्ताओं से बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना।
कर्नलगंज में एक महीने से चल रही वकीलों की हड़ताल खत्म, एसडीएम का हुआ स्थानांतरण (Photo- Social Media)
Gonda News: यूपी के गोंडा जनपद अन्तर्गत कर्नलगंज तहसील में पिछले एक महीने से चल रही अधिवक्ताओं की हड़ताल आखिरकार रंग लाई। एसडीएम भरत भार्गव के खिलाफ 2 मई से चल रहे धरना-प्रदर्शन के बाद प्रशासन ने इस मुद्दे पर संज्ञान लेते हुए बड़ा निर्णय लिया है। जिला प्रशासन ने भरत भार्गव को एसडीएम करनैलगंज पद से हटाकर अपर उप जिलाधिकारी प्रथम, गोंडा के पद पर तैनात कर दिया है। उनकी जगह यशवंत राव, जो अब तक अपर उप जिलाधिकारी प्रथम, गोंडा के पद पर तैनात थे, को करनैलगंज उप जिलाधिकारी बनाया गया है।
नए एसडीएम यशवंत राव ने अधिवक्ताओं की सुनी बात
नए एसडीएम यशवंत राव ने चार्ज संभालते ही वकीलों के धरना स्थल पर पहुंचकर बार एसोसिएशन करनैलगंज के पदाधिकारियों एवं अधिवक्ताओं से बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने सौहार्दपूर्ण माहौल में वार्ता कर हड़ताल समाप्त कराने में सफलता प्राप्त की। इस मौके पर बार एसोसिएशन अध्यक्ष श्यामधर शुक्ला की अध्यक्षता में आयोजित सभा में अधिवक्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर हड़ताल समाप्त होने की खुशी जाहिर की।
न्यायिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था पहले से बेहतर होगी
इस आंदोलन में शामिल प्रमुख अधिवक्ताओं में महामंत्री पवन कुमार शुक्ला, धर्मेंद्र कुमार मिश्रा, प्रताप बली सिंह, राजकिशोर सिंह, शिवशंकर मिश्र, संजय मिश्रा, रमारमण तिवारी, मोहित मिश्र, शत्रोहन पाण्डेय, सुशील सिंह, के.डी. सिंह, राजेश कुमार यादव, हर्षवर्धन मिश्र और त्रिलोकी नाथ तिवारी शामिल रहे। वकीलों ने उम्मीद जताई कि नए एसडीएम के नेतृत्व में करनैलगंज तहसील में न्यायिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था पहले से बेहतर होगी और अधिवक्ताओं की समस्याओं का समयबद्ध समाधान किया जाएगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!