TRENDING TAGS :
Godna News : मनकापुर में 2 कुंतल से अधिक अवैध पटाखों के साथ युवक गिरफ्तार
Gonda News : मनकापुर पुलिस ने दीपावली से पहले 2 कुंतल 20 किग्रा अवैध पटाखों के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर की बड़ी कार्रवाई
Mankapur Police News ( Image From Social Media )
Gonda News : जिले के मनकापुर थाना कोतवाली की पुलिस टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध पटाखों के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्त लवकुश गुप्ता, पुत्र रामेश्वर प्रसाद गुप्ता निवासी पटेल नगर, थाना कोतवाली मनकापुर को हिरासत में लिया। उसके कब्जे से 10 गत्तों में भरे हुए लगभग 2 कुंतल 20 किलोग्राम विभिन्न प्रकार के पटाखे बरामद किए गए। यह कार्रवाई मनकापुर पुलिस की एक विशेष टीम द्वारा की गई, जो अवैध गतिविधियों पर नजर रख रही थी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, गुप्त जानकारी के आधार पर मनकापुर पुलिस ने अभियुक्त के घर पर छापेमारी की। इस दौरान लवकुश गुप्ता के घर से भारी मात्रा में अवैध पटाखे बरामद किए गए, जो 10 गत्तों में पैक थे। इन पटाखों का वजन लगभग 2 कुंतल 20 किलोग्राम बताया गया है। दीपावली के नजदीक आने के साथ ही अवैध पटाखों की तस्करी बढ़ जाती है, जिसके चलते पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
गिरफ्तार अभियुक्त लवकुश गुप्ता के खिलाफ थाना कोतवाली मनकापुर में सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बरामदगी और गिरफ्तारी के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध पटाखों की बिक्री पर अंकुश लगने की उम्मीद है। पुलिस ने अन्य संदिग्धों पर भी नजर रखने की बात कही है,ताकि त्योहारी सीजन में ऐसी गतिविधियों को रोका जा सके।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!