TRENDING TAGS :
Gonda News: हलधरमऊ के सोनवार स्कूल में शिक्षकों की चल रही मनमानी, कार्यशैली पर उठ रहे सवाल
Gonda News: गोंडा के सोनवार प्राथमिक विद्यालय में शिक्षकों की मनमानी उजागर, वायरल वीडियो में बच्चे बिना अध्यापक के स्कूल में भटकते नजर आए, ग्रामीणों में रोष।
Gonda News: यूपी के गोंडा जनपद के करनैलगंज तहसील के विकासखंड हलधरमऊ के ग्राम पंचायत सोनवार स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षकों की लापरवाही ने अब हद पार कर दी है। एक वायरल वीडियो ने खुलासा किया है कि यहां के अध्यापक शासन के आदेशों की खुलेआम अवहेलना कर रहे हैं, जिससे ग्रामीणों और अभिभावकों में भारी आक्रोश है। यह दृश्य न केवल प्राथमिक विद्यालय का है, बल्कि आसपास के आंगनबाड़ी केंद्रों में भी यही हाल है। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे अब तक हजारों लोग देख चुके हैं।
वीडियो में बच्चे खाली कक्षाओं में इंतजार करते और मैदान में खेलते नजर आ रहे हैं,जबकि शिक्षकों का कोई अता-पता नहीं है। सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार सुबह सवा नौ बजे तक एक भी शिक्षक विद्यालय में मौजूद नहीं थे। परिसर में ही आंगनवाड़ी केंद्र भी स्थित है,जिसमें ताला लटक रहा था। शिक्षकों के विद्यालय में समय से न पहुंचने से बच्चे परिसर में खेल रहे थे। विद्यालय में केवल रसोइयां मौजूद थी। इसका वीडियो एक अभिभावक ने बनाया और वायरल कर दिया।
ग्रामीणों का कहना है कि यह समस्या पुरानी है। "शिक्षकों के लिए आने जाने का कोई समय मायने नहीं रखता। कभी देर से आते हैं, कभी ही नहीं आते। बच्चे गरीब परिवारों के हैं, उनकी पढ़ाई का भविष्य दांव पर लग गया है," एक अभिभावक ने बताया सोनवार जैसे दूरस्थ गांवों में शिक्षा ही एकमात्र उम्मीद है, लेकिन शिक्षकों की मनमानी से वह भी धूमिल हो रही है। शिक्षा विभाग के जिम्मेदारों पर भी गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।
खंड शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार तिवारी ने कहा कि मामले को दिखवा रहे हैं। हालांकि, ग्रामीणों का आरोप है कि अधिकारियों की लापरवाही से ऐसी घटनाएं बढ़ रही हैं। हाल ही में गोंडा जिले में कई स्कूलों में अनुपस्थिति के मामले सामने आ चुके हैं,जहां शिक्षकों को नोटिस जारी किए गए, लेकिन सुधार नहीं हुआ। यह वीडियो शिक्षा व्यवस्था की पोल खोल रहा है। अभिभावकों ने उच्चाधिकारियों से प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराकर संबंधित कर्मचारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!