TRENDING TAGS :
Gonda News: द जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने धूमधाम से मनाया हिंदी पत्रकारिता दिवस
Gonda News: कार्यक्रम की अध्यक्षता पत्रकार पवनदेव सिंह ने की और संचालन द जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष महादेव प्रसाद मौर्य ने किया।
द जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने धूमधाम से मनाया हिंदी पत्रकारिता दिवस (photo: social media )
Gonda News: यूपी के गोंडा जनपद अन्तर्गत कर्नलगंज में शुक्रवार 30 मई 2025 को द जर्नलिस्ट एसोसिएशन के तत्वावधान में नगर कर्नलगंज के चित्रगुप्त इंटर कॉलेज में हिंदी पत्रकारिता दिवस पूरे उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। यह दिन हिंदी पत्रकारिता की शुरुआत का प्रतीक है, जब 1826 में पंडित जुगल किशोर शुक्ल ने कोलकाता से पहला हिंदी समाचार पत्र ‘उदंत मार्तंड’ प्रकाशित किया था। इस अवसर पर आयोजित समारोह में पत्रकारों, साहित्यकारों और गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पत्रकार पवनदेव सिंह ने की और संचालन द जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष महादेव प्रसाद मौर्य ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत निर्भीक पत्रकार एवं कवि लखनलाल मिश्र ने राजनीति व ग्राम प्रधान तथा पत्रकारों पर बेहतरीन कविताएं प्रस्तुत करते हुए पत्रकारों का उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम में हिंदी पत्रकारिता के इतिहास,महत्व और चुनौतियों पर चर्चा हुई। वक्ताओं ने बताया कि ‘उदंत मार्तंड’ ने स्वतंत्रता संग्राम में जनजागृति और एकता को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
द जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष महादेव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है, जो समाज को आइना दिखाने और सच्चाई उजागर करने का कार्य करता है। उन्होंने निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता को बढ़ावा देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म ने हिंदी पत्रकारिता को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है, लेकिन फर्जी खबरों और सनसनीखेज पत्रकारिता से बचने की जरूरत है। वरिष्ठ पत्रकारों ने हिंदी पत्रकारिता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पत्रकार समाज का सच्चा प्रहरी होता है।
पत्रकारिता की गरिमा बनाये रखने की अपील
जिलाध्यक्ष महादेव प्रसाद मौर्य व जिला मीडिया प्रभारी बैजनाथ अवस्थी ने पत्रकारों से अपनी पत्रकारिता की गरिमा बनाये रखने की अपील की और उनकी हौंसला अफजाई करते हुए कहा सभी पत्रकार साथी एकजुट होकर कार्य करें और आपस में भेदभाव न करें। कहा की सभी पत्रकार साथी निष्पक्ष व स्वतंत्र होकर पत्रकारिता करें,किसी भी पत्रकार साथी का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और उसे न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। कवरेज के दौरान अगर किसी पत्रकार को कोई भी दिक्कत होती है तो उसके लिए एकजुट होकर उसका मुंहतोड़ जवाब दिया जायेगा।
इसी के साथ ही पत्रकार पवनदेव सिंह, सुधीर पाण्डेय, वीरेंद्र तिवारी, प्रभात तिवारी सहित अन्य वक्ताओं ने वर्तमान की मीडिया को लेकर विचार साझा करते हुए कहा कि पत्रकारिता एक निस्वार्थ समाज सेवा है इसको बिजिनेस के तौर पर ना करके निष्पक्ष रूप से करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी पत्रकार साथियों को आपस में एकजुटता बनाऐ रखकर परस्पर सहयोग की भावना के तहत कार्य करना चाहिए। पत्रकार शासन-प्रशासन व जनता के बीच सेतु का काम करता है। साथ ही आश्वासन दिया कि हमारे लायक जो भी सहयोग होगा वह इसके लिए सदैव तत्पर हैं।
इस मौके पर द जर्नलिस्ट एसोसिएशन पत्रकार संगठन के जिला उपाध्यक्ष भूपेन्द्र तिवारी, जिला महासचिव सुधीर पाण्डेय, जिला कोषाध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी, जिला संगठन मंत्री पवनदेव सिंह, कर्नलगंज तहसील अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह, तहसील महासचिव अनुराग मिश्रा, ब्लाक कर्नलगंज महासचिव लखनलाल मिश्र, ब्लॉक अध्यक्ष प्रभात तिवारी,तहसील सचिव अंग्रेज गुप्ता, तहसील संगठन मंत्री शिवकुमार पाण्डेय, सदस्य आशीष कुमार चौरसिया, कर्नलगंज ब्लाक मीडिया प्रभारी मोहम्मद साजिद सिद्दीकी सहित काफी लोग उपस्थित रहे। अन्त में संगठन के संगठन मंत्री पवनदेव सिंह ने आगंतुकों के प्रति आभार जताया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!