Gorakhpur News: संदिग्ध गतिविधियों में जेल में बंद 15 चीनी नागरिकों की तेज होगी पैरवी, इस कारण बढ़ी सक्रियता

Gorakhpur News: तीन चीनी नागरिक गोरखपुर के सिद्धार्थनगर जेल में बंद हैं। इन्हें साल भर पहले नेपाल से भारत में एंट्री करते वक्त सुरक्षा एजेंसियों ने दबोचा था।

Purnima Srivastava
Published on: 2 May 2025 7:23 AM IST
Gorakhpur News
X

Gorakhpur News

Gorakhpur News: देश के विभिन्न प्रदेशों के जेल में बंद 15 चीनी नागरिकों के मुकदमों की जल्द निस्तारण को लेकर केन्द्र सरकार ने पहल की है। सरकार ने जासूसी और अन्य गतिविधियों में पकड़े गए 15 चीनी नागरिकों के मुकदमों को मानवीय आधार पर तीव्र गति से निस्तारित करने के निर्देश दिए हैं। तीन चीनी नागरिक गोरखपुर के सिद्धार्थनगर जेल में बंद हैं। इन्हें साल भर पहले नेपाल से भारत में एंट्री करते वक्त सुरक्षा एजेंसियों ने दबोचा था।

संयुक्त सचिव, पूर्वी एशिया, विदेश मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली के पत्र के आधार पर उत्तर प्रदेश शासन के संयुक्त सचिव राकेश मोहन चौधरी ने संबंधित जिले से आख्या मांगी है। पिछले साल तीन चीनी नागरिक इंडो-नेपाल की खुली सीमा से भारत के यूपी सिद्धार्थनगर जिले में घुस आए थे। इन पर जासूसी का आरोप भी लगा था। हालांकि 14 ए विदेशी अधिनियम के तहत ही केस दर्ज किया गया था। 2024 में पकड़े गए इन नागरिकों के खिलाफ पुलिस ने आरोपत्र दाखिल कर दिया है।

ट्रायल शुरू करने के लिए पत्रालियों में साक्ष्य एकत्रित करने की प्रक्रिया चल रही है। चूंकि 2020 में हुए गलवान की घटना के बाद चीन और भारत के बीच तनाव चरम पर था। लिहाजा इस तरफ कोई खासा ध्यान नहीं था। लेकिन पिछले दिनों पीएलए के पीछे हटने के साथ ही तल्खी में कमी आने के बाद भारतीय जेलों में बंद चीनी नागरिकों के मामलों के निस्तारण में तेजी आ गई है।

सिद्धार्थनगर कोर्ट में विचाराधीन है तीन चीनी नागरिकों का मामला

सिद्धार्थनगर जिला कारागार में निरुद्ध कैदी युवान युहान, झाउ फू लिन और यू फेंग बीओ के खिलाफ मोहाना थाना में केस दर्ज है। दो चीनी नागरिक एक साथ पकड़े गए थे। जबकि एक अलग पकड़ा गया था। तीनों पर दो अलग-अलग केस दर्ज किए गए थे। पुलिस ने दोनों केस में चार्जशीट दाखिल कर दी है। मुकदमा जेएम सिद्धार्थनगर न्यायालय में साक्ष्य की प्रक्रिया में विचाराधीन है।

1 / 2
Your Score0/ 2
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!