TRENDING TAGS :
Gorakhpur: पशु तस्करों ने छात्र को गोली मारी,योगी के निर्देश पर सक्रिय हुआ प्रशासनिक अमला
Gorakhpur: गोरखपुर की घटना का सीएम योगी ने संज्ञान लिया है। वरिष्ठ अधिकारी पीड़ित परिवार से संवाद कर रहे है। सीएम ने अपराधियों पर हो सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये हैं। मौके पर DM, एसएसपी और डीआईजी पहुंच गए हैं।
Gorakhpur News
Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के पिपराइच थाना क्षेत्र में सोमवार की देर रात पशु तस्करों ने विरोध करने पर छात्र की हत्या कर दी। जिसके बाद नाराज लोगों ने असुरन-पिपराइच रोड जाम कर दिया है। आक्रोशित लोगों द्वारा किए गए विरोध के बीच एसपी नार्थ, थानेदार के साथ ही आधा दर्जन सिपाही भी घायल हो गए हैं। पुलिस जाम करने वाले लोगों को मनाने में जुटी है। भीड़ कभी भी उग्र हो सकती है। जिसे देखते ही आसपास के थानों की पुलिस के साथ पीएसी भी बुला ली गई है। गोरखपुर की घटना का सीएम योगी ने संज्ञान लिया है। वरिष्ठ अधिकारी पीड़ित परिवार से संवाद कर रहे है। सीएम ने अपराधियों पर हो सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये हैं। मौके पर DM, एसएसपी और डीआईजी पहुंच गए हैं।
घटना सोमवार की रात 11 बजे की बताई जा रही है। दो गाड़ी से पशु तस्कर पिपराइच के महुआ चाफी गांव पहुंचे। वह पशुओं को खूटे से खोलकर गाड़ी पर लादने लगे। इसी बीच ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया। स्थानीय निवासी दुर्गेश गुप्ता का इंटर में पढ़ने वाला बेटा दीपक गुप्ता भी विरोध करने लगा। इसी बीच तस्करों ने उसे गाड़ी में बिठा लिया। पहले सिर पर धारदार हथियार से प्रहार किया। बाद में सिर में गोली मार दी। इस बीच एक तस्कर को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। उसे पीटा जा रहा था, तभी पुलिस पहुंच गई।
पुलिस ने तस्कर को ग्रामीणों से छुड़ा कर अपने कब्जे में ले लिया। जिससे ग्रामीणों का गुस्सा और बढ़ गया है। इस दौरान मौके पर पहुंचे एसपी नार्थ और थानेदार का भी ग्रामीणों ने विरोध किया। इस दौरान दोनों अधिकारियों को चोट लग गई। गुस्साएं ग्रामीणों ने तस्करों की गाड़ी को फूंक दिया। पुलिस की कार्रवाई से नाराज होकर मंगलवार की सुबह करीब 7.15 बजे बड़ी संख्या में महिलाओं और युवाओं ने असुरन-पिपराइच मार्ग को जाम कर दिया। इस दौरान लोगों ने राहगीरों से बदसलूकी भी की। कई स्कूली बच्चे स्कूल तक नहीं पहुंच सके।
पुलिस की बर्खास्तगी के साथ मिले एक करोड़ मुआवजा
उधर, मृतक दीपक के परिवार वालों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर पुलिस वालों बर्खास्तगी के साथ एक करोड़ मुआवजे की मांग की है। इसके साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी की भी मांग की गई है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!