Baghpat News: बागपत में किन्नरों पर दबंगों ने किया हमला, पिटाई का वीडियो वायरल

Baghpat News: "बागपत में दबंगों ने किन्नरों पर हमला कर मारपीट की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।"

Paras Jain
Published on: 24 Aug 2025 4:15 PM IST (Updated on: 24 Aug 2025 4:24 PM IST)
X

Baghpat News: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के बड़ौत थाना क्षेत्र से सामने आई इस घटना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है। यहां सड़क के बीचोबीच किन्नरों पर दबंगों का कहर टूटा और यह सब मोबाइल कैमरे में कैद हो गया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, लेकिन आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई अब तक अधर में लटकी है।

बधाई के पैसों में हिस्सा को लेकर हुई मारपीट

मामला बड़ौत शहर कोतवाली क्षेत्र के बड़ौत-छपरौली मार्ग पर स्थित मलकपुर गांव के पास का है। जानकारी के मुताबिक, शनिवार को किन्नरों का एक दल बधाई मांगने गांव पहुंचा था। तभी आरोप है कि इलाके में पहले से वसूली करने वाले दबंग राजीव, राजबीर और इकराम अपने अन्य साथियों के साथ वहां पहुंचे। आरोप है कि ये दबंग किन्नरों से जबरन बधाई के पैसों में हिस्सा और हफ्ता मांगते हैं।


इस बार जब किन्नरों ने पैसे देने से मना किया तो आरोपियों ने उनकी कार बीच सड़क पर रुकवाकर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। मारपीट के दौरान बिट्टू, सपना, गुड़िया समेत कई किन्नर घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लाठी डंडों से चल रही पिटाई देखकर वहां मौजूद लोग सहम गए और सड़क पर अफरातफरी मच गई।

खून से लथपथ किन्नरों ने मदद की गुहार लगाई

इस दौरान सड़क पर जाम लग गया। ग्रामीणों ने किसी तरह बीच-बचाव कर झगड़ा शांत कराया और घायलों को सीएचसी पहुंचाया गया। इस घटना के दो वीडियो सामने आये है – एक 1 मिनट 19 सेकेंड का और दूसरा 2 मिनट 20 सेकेंड का –जिसमें किन्नरों पर बर्बर हमला साफ देखा जा सकता है। खून से लथपथ किन्नर मदद की गुहार लगाते दिखाई दे रहे हैं।

पीड़ितों का आरोप है कि पुलिस के पास सभी सबूत होने के बावजूद अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। इस लापरवाही से नाराज किन्नरों ने थाने में हंगामा कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। फिलहाल पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, लेकिन वायरल वीडियो ने कानून व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!