Gorakhpur News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने PAC बैरक टावर का किया लोकार्पण, बोले - ट्रेनिंग में जितना पसीना बहेगा, सेवा में उतना कम खून बहेगा

Gorakhpur News: मुख्यमंत्री ने यूपी पुलिस के रिक्रूट्स को ट्रेनिंग की महत्ता समझाते हुए कहा कि ट्रेनिंग में जितना अधिक पसीना बहेगा, फील्ड में उतना कम खून बहाना पड़ेगा।

Purnima Srivastava
Published on: 24 July 2025 9:13 PM IST
Gorakhpur News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने PAC बैरक टावर का किया लोकार्पण, बोले - ट्रेनिंग में जितना पसीना बहेगा, सेवा में उतना कम खून बहेगा
X

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  (photo: social media ) 

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश – 26वीं वाहिनी में महिला प्रशिक्षु आरक्षियों के हंगामे के बाद बुधवार को 12 मंजिला बैरक टावर का लोकार्पण करने पहुँचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विवाद पर कुछ भी बोलने से परहेज किया। एक के बाद एक तीन आला अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई के बाद पीएसी परिसर में पहुँचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रशिक्षुओं को नैतिकता का पाठ पढ़ाते हुए कहा, "ट्रेनिंग में जितना पसीना बहेगा, जीवन में 30-35 वर्ष की सेवा में उतना ही कम खून बहेगा। ट्रेनिंग के दौरान जीवन में जो चुनौतियाँ होंगी, उसे जोड़ने का अवसर मिलेगा।"

मुख्यमंत्री ने यूपी पुलिस के रिक्रूट्स को ट्रेनिंग की महत्ता समझाते हुए कहा कि ट्रेनिंग में जितना अधिक पसीना बहेगा, फील्ड में उतना कम खून बहाना पड़ेगा। इसलिए इस मंत्र का अनुसरण करते हुए ट्रेनिंग को पूरी ईमानदारी और प्रतिबद्धता से करें। उन्होंने ट्रेनिंग के दौरान नए कानून, तकनीकी, साइबर क्राइम, डिजिटल अरेस्ट, मिशन शक्ति के आयामों से जुड़े गुर को तन्मयता से सीखने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि ट्रेनिंग का अनुभव फील्ड में लाभ देगा, और श्रमदान से कुछ ऐसा करें जो बाद में भी स्मृतियों को ताजा कर सके।

गुंडों-माफिया से तबाह था उत्तर प्रदेश:

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो उत्तर प्रदेश आठ वर्ष पहले तक दंगा प्रदेश के रूप में बदनाम था, गुंडों-माफिया से तबाह था, वही उत्तर प्रदेश आज कानून व्यवस्था का मानक पेश कर रहा है। दंगामुक्त और गुंडामुक्त उत्तर प्रदेश आज अनुशासित और उत्सव प्रदेश की पहचान के साथ आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि आज कोई भी बाहरी व्यक्ति कानून व्यवस्था के मामले में यूपी पर हँस नहीं सकता, उँगली नहीं उठा सकता। यूपी का नौजवान आज कहीं भी जाता है तो सम्मान पाता है, जबकि आठ वर्ष पहले यहाँ के नौजवान को यूपी के नाम पर बाहर एक कमरा तक नहीं मिलता था। यूपी के नाम पर बाहर के लोगों के सामने एक डरावना दृश्य होता था। आज इन सबसे उबरकर नए भारत का नया उत्तर प्रदेश कानून व्यवस्था की नज़ीर प्रस्तुत करने वाला राज्य बन गया है।


चुनौतियों से जूझ रही थी सबसे अधिक आबादी वाले राज्य की पुलिस:

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सेना देश की बाह्य सुरक्षा का दायित्व संभालती है, तो आंतरिक मामलों और कानून व्यवस्था के लिए सिविल पुलिस की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि देश की सबसे अधिक आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश की पुलिस, लगातार पुलिसकर्मियों की कमी और अवस्थापना सुविधाओं की चुनौतियों से जूझ रही थी। आठ साल पहले यहाँ शांति की कल्पना तक नहीं की जा सकती थी, यह एक सपना था। तब पुलिस के लाखों पद खाली थे, लेकिन नीयत सही न होने से तत्कालीन सरकारें पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाती थीं। कभी भर्ती में खामी तो कभी बेईमानी, भ्रष्टाचार के चलते कोर्ट से रोक लग जाने के चलते नौजवान भटकने को मजबूर थे।


आठ साल में 2.16 लाख पुलिस भर्तियाँ:

सीएम योगी ने अपनी सरकार के दौरान पारदर्शी पुलिस भर्ती प्रक्रिया की चर्चा करते हुए बताया कि आठ साल में 2 लाख 16 हज़ार भर्तियाँ यूपी पुलिस में की गई हैं। इसमें न सिफारिश की गुंजाइश थी और न ही भ्रष्टाचार की। इन भर्तियों में हाल ही में हुई दुनिया की सबसे बड़ी 60,244 पुलिसकर्मियों की भर्ती भी शामिल है।

यूपी में कई गुना बढ़ गई पुलिसकर्मियों के प्रशिक्षण की क्षमता:

मुख्यमंत्री ने कहा कि आठ साल पहले उत्तर प्रदेश में पुलिसकर्मियों के प्रशिक्षण की क्षमता केवल तीन हज़ार की थी। जबकि आज यह कई गुना बढ़ गई है। आज 60 हज़ार से अधिक प्रशिक्षु प्रदेश के 112 प्रशिक्षण केंद्रों पर एकसाथ प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।


अवस्थापना सुविधाओं का हुआ जबरदस्त विस्तार:

पहली बार मुख्यमंत्री बनने के दो माह बाद लखनऊ पुलिस लाइन के निरीक्षण के दौरान जर्जर अवस्थापना सुविधाओं का जिक्र करते हुए सीएम योगी ने कहा कि तब पुलिस कार्मिकों के लिए सुविधाओं का काफी अभाव था। इसे देखते हुए उन्होंने हर थाने, पुलिस लाइंस और पीएसी की वाहिनियों में अवस्थापना सुविधाएँ बढ़ाने के निर्देश दिए। आज इस बात की प्रसन्नता है कि यूपी के हर थाने, पुलिस लाइंस और पीएसी की वाहिनियों में अवस्थापना सुविधाओं का जबरदस्त विस्तार हुआ है। कई जिलों में तो जो सबसे ऊँची मीनारनुमा बिल्डिंग होगी, वह यूपी पुलिस के बैरक के रूप में होगी। सरकार एक तरफ अवस्थापना सुविधाओं को बढ़ा रही है, तो दूसरी तरफ पूरी पारदर्शिता से भर्ती प्रक्रिया को संपन्न कर रही है।

सड़क दुर्घटना में होने वाली मौतें चिंताजनक, जागरूकता से आएगी कमी:

अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों को चिंताजनक बताते हुए कहा कि जागरूकता से इसमें कमी लाई जा सकती है। कहा कि प्रतिवर्ष 20 से 22 हज़ार मौतें सड़क हादसों के चलते होती हैं। कई बार परिवार समाप्त हो जाते हैं। सीएम ने कहा कि लोगों को और विशेषकर स्कूली बच्चों को ओवरस्पीडिंग, ब्लैक स्पॉट के बारे में, ट्रैफिक नियमों के बारे में जागरूक कर जीवन बचाने में बड़ी भूमिका निभाई जा सकती है।


देश ही नहीं विदेश में भी है यूपी के लॉ एंड ऑर्डर की ख्याति:

रविकिशन: पीएसी परिसर में आयोजित लोकार्पण समारोह में सांसद रविकिशन शुक्ल ने कहा कि पुलिस बल का लगातार मनोबल बढ़ाने और हर संसाधन देने के चलते योगी सरकार लॉ एंड ऑर्डर के लिए देश ही नहीं विदेश में भी जानी जाती है। उन्होंने कहा कि यूपी पुलिस में इतनी भर्तियाँ कभी नहीं हुईं, जितनी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में हुईं हैं। सीएम योगी की ताकतवर सोच से ही उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बना है।

मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में पहली बार हो महिला बटालियन का गठन: एडीजी पीएसी:

कार्यक्रम में एडीजी पीएसी डॉ. रामकृष्ण स्वर्णकार ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए लोकार्पण की दोनों परियोजनाओं, बैरक टावर और हॉस्पिटल के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अन्य वाहिनियों में भी बहुमंजिला बैरक बनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री जी के मार्गदर्शन में यूपी में पहली बार महिला बटालियन का गठन और बटालियन भवन निर्माण किया जा रहा है। इसके तहत गोरखपुर, लखनऊ और बदायूँ में निर्माण जारी है। उन्होंने कहा कि यूपी पुलिस में भर्तियों का नया रिकॉर्ड कायम किया है और इसका श्रेय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जाता है।

इस अवसर पर महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं एमएलसी डॉ. धर्मेंद्र सिंह, विधायक श्रीराम चौहान, राजेश त्रिपाठी, विपिन सिंह, महेंद्रपाल सिंह, डॉ. विमलेश पासवान, प्रदीप शुक्ल, सरवन निषाद, राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारू चौधरी, एडीजी गोरखपुर ज़ोन अशोक मुथा जैन, आईजी पीएसी मध्य ज़ोन प्रीतिंदर सिंह, डीआईजी गोरखपुर रेंज एस. चनप्पा, प्रभारी सेनानायक 26वीं वाहिनी पीएसी निहारिका शर्मा, भाजपा के जिलाध्यक्ष जनार्दन तिवारी, पूर्व महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

बैरक टावर और हॉस्पिटल का सीएम ने किया निरीक्षण:

मंचीय कार्यक्रम से पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएसी के बैरक टावर का निरीक्षण किया। बैरक टावर की व्यवस्थाओं और यहाँ उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लेने के बाद मुख्यमंत्री ने परिसर में बने हॉस्पिटल का भी निरीक्षण किया। कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री के आगमन पर पीएसी बैंड द्वारा उनका स्वागत किया गया।

1 / 7
Your Score0/ 7
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!