Gorakhpur News: गोरखपुर में स्वदेशी मेला का मुख्यमंत्री करेंगे शुभारंभ, लगेंगे 150 स्टॉल

Gorakhpur News: गोरखपुर में धनतेरस से पहले सीएम योगी करेंगे स्वदेशी मेले का शुभारंभ, 150 स्टॉल में दिखेंगे स्थानीय उत्पाद और हस्तशिल्प

Purnima Srivastava
Published on: 9 Oct 2025 6:17 PM IST
Gorakhpur News: गोरखपुर में स्वदेशी मेला का मुख्यमंत्री करेंगे शुभारंभ, लगेंगे 150 स्टॉल
X

Swadeshi Fair Gorakhpur

Goarkhpur News: ग्रेटर नोएडा में उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो के तीसरे संस्करण का सफल आयोजन करने के पहले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के सभी जनपदों में दीपावली पर्व के दृष्टिगत स्वदेशी मेला आयोजित करने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में शुक्रवार से धनतेरस तक गोरखपुर के चंपा देवी पार्क में भी यूपी ट्रेड शो के बैनर तले स्वदेशी मेला लगने जा रहा है। इसका शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे।

स्वदेशी मेला के शुभारंभ अवसर पर शुक्रवार को मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर गुरुवार को प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे रहे। स्वदेशी मेला के माध्यम से जनपद स्तर पर उद्यमियों, कारीगरों व हस्तशिल्पियों को अपने उत्पाद बेचने का सशक्त मंच उपलब्ध होगा। यह आयोजन दीपावली पर्व के अवसर पर छोटे उद्यमियों, हस्तशिल्पियों व कारीगरों के चेहरों पर प्रसन्नता व उनके घरों में खुशहाली लाने का माध्यम बनेगा। स्वदेशी मेला में सांस्कृतिक विभाग व अन्य संस्थाओं के माध्यम से कई प्रकार की कलाओं का भी प्रदर्शन किया जाएगा। जिलाधिकारी दीपक मीणा के अनुसार स्वदेशी मेला प्रतिदिन सुबह साढ़े दस बजे से रात आठ बजे तक चलेगा। यह मेला ‘वोकल फार लोकल’ की भावना को सशक्त करने, स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहित करने और स्थानीय उद्यमियों व शिल्पकारों को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। मेले में करीब सवा सौ स्टाल लगाए जाएंगे। इनमें से कुछ स्टालों पर जनहित से जुड़े विभिन्न विभागों से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदर्शित रहेंगी।

उद्योग विभाग के उपायुक्त गौरव मिश्रा के मुताबिक चंपा देवी पार्क में आयोजित हो रहे मेले में कई प्रकार के स्वदेशी उत्पाद, हस्तनिर्मित वस्तुएं, टेराकोटा, खादी, हैंडलूम, हर्बल उत्पाद, फूड प्रोसेसिंग इकाइयां, स्टार्टअप और एमएसएमई उद्यमियों के स्टाल लगाए जाएंगे। आयोजन में स्थानीय कारीगरों, महिला समूहों और युवाओं की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाएगी।

जीडीए की 118 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का सीएम करेंगे लोकार्पण-शिलान्यास

गोरखपुर दौरे के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार पूर्वाह्न गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) की 118 करोड़ रुपये की लागत वाली 50 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। यह आयोजन देवरिया बाईपास मार्ग स्थित पाम पैराडाइज परिसर में होगा।

एलआईजी व ईडब्ल्यूएस के आवंटियों को वितरित करेंगे चाबी

मुख्यमंत्री पाम पैराडाइज परिसर के कार्यक्रम स्थल पर जीडीए द्वारा स्वीकृत आवासीय परियोजना में एलआईजी व ईडब्ल्यूएस (कुल 120) के आवंटियों को चाबी वितरित करेंगे।


1 / 4
Your Score0/ 4
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!