TRENDING TAGS :
Gorakhpur News: नवनिर्मित वनटांगिया आयुष्मान आरोग्य मंदिर और मॉडल सीआई वीएचएसएनडी सत्र का हुआ शुभारंभ
Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में नवनिर्मित जंगल तिकोनिया नंबर तीन (वनटांगिया) आयुष्मान आरोग्य मंदिर और मॉडल छाया एकीकृत (सीआई) ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता और पोषण दिवस सत्र का बुधवार को उद्घाटन किया गया। सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में चरगांवा की ब्लॉक प्रमुख वंदना सिंह, भाजपा नेता रणविजय सिहं मुन्ना और मुखिया रामगनेश ने आरोग्य मंदिर और सत्र का शुभारंभ किया।
Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में नवनिर्मित जंगल तिकोनिया नंबर तीन (वनटांगिया) आयुष्मान आरोग्य मंदिर और मॉडल छाया एकीकृत (सीआई) ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता और पोषण दिवस सत्र का बुधवार को उद्घाटन किया गया। सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में चरगांवा की ब्लॉक प्रमुख वंदना सिंह, भाजपा नेता रणविजय सिहं मुन्ना और मुखिया रामगनेश ने आरोग्य मंदिर और सत्र का शुभारंभ किया। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश झा और अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एके चौधरी सहित स्वास्थ्य और आईसीडीएस विभाग से जुड़े कई जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी भी पहुंचे। ब्लॉक प्रमुख वंदना सिंह ने नवनिर्मित वनटांगिया आयुष्मान आरोग्य मंदिर के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) से मॉडल सत्र के दौरान खुद के ब्लड प्रेशर (रक्तचाप) और शुगर (मधुमेह) की जांच भी कराई।
ब्लॉक प्रमुख वंदना सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री मंहत योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में वर्षों से वंचित वनटांगिया समुदाय को निरंतर नई सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। यहां के लोगों को छोटी मोटी बीमारियों के लिए दूर जाकर इलाज न कराना पड़े, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने गांव में ही आयुष्मान आरोग्य मंदिर शुरू किया है। इस पहल से स्वस्थ वनटांगिया समाज का संकल्प पूरा होगा। भाजपा नेता रणविजय सिंह मुन्ना ने कहा कि नये आयुष्मान आरोग्य मंदिर से वनटांगिया ग्राम और इसके आसपास के करीब दस हजार की आबादी लाभान्वित होगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश झा की पहल पर हुए इस कार्य के लिए पूरा समाज विभाग की प्रशंसा कर रहा है। मुखिया रामगनेश ने बताया कि निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश झा ने उन्हें यह केंद्र बनाने का आश्वासन दिया था। एक महीने के भीतर यह केंद्र बन कर तैयार हो गया। इससे लोगों को सामान्य इलाज और दवाओं के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश झा ने बताया कि वनटांगिया आयुष्मान आरोग्य मंदिर को मॉडल सीआई वीएचएसएनडी सत्र बनाया गया है। जिले में बुधवार को कुल ऐसे सौ सब सेंटर स्तर के सत्रों का संचालन किया गया। इन सत्रों पर शत प्रतिशत प्रसव पूर्व जांच, नियमित टीकाकरण, परिवार नियोजन सेवाएं, अति कुपोषित बच्चों का प्रबंधन, ई कवच कवरेज, आभा आईडी सृजन, टीबी मुक्त पंचायत, गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग और लाभार्थी केंद्रित परामर्श दिया जाएगा। जिले में इस तरह के कुल दो सौ सत्र स्थलों को विकसित किया जाना है। बुधवार को सिर्फ सब सेंटर स्तर के सौ आदर्श सत्र चलाए गए। शेष सौ सत्र भी इसी महीने संचालित किये जाएंगे। डॉ झा ने बताया कि मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाले वंचित समुदाय वनटांगिया के लिए नये आयुष्मान आरोग्य मंदिर का भी उद्घाटन किया गया है। यहां पर स्वास्थ्य विभाग के साथ साथ अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) गोरखपुर के विशेषज्ञ भी सेवाएं देंगे। इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ धनंजय कुशवाहा, एम्स गोरखपुर के सहायक प्रोफेसर डॉ बसर, जिला मलेरिया अधिकारी अंगद सिंह, डीपीएम पंकज आनंद, डीसीपीएम रिपुंजय पांडेय, सीडीपीओ महेंद्र चौधरी, एचईओ मनोज कुमार, डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि डॉ विनय, यूनिसेफ के प्रतिनिधि डॉ हसन फहीम, सुरेश तिवारी और बृजेंद्र चौबे सहित कई अधिकारी और स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।
सीएमओ ने भैंसहा सत्र स्थल का किया निरीक्षण
सीएमओ डॉ राजेश झा ने पिपराईच ब्लॉक के भैंसहा गांव में लगे मॉडल सीआई वीएचएसएनडी का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सीएचओ व एएनएम से उपलब्ध टीकों और दवाइयों के बारे में जानकारी प्राप्त की। साथ ही निर्देश दिया कि मॉडल सत्र स्थल पर शत प्रतिशत परिणाम देना है।
पोस्टमार्टम सुविधा के उद्घाटन में हुए शामिल
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने एम्स गोरखपुर में शुरू हुए पोस्टमार्टम सुविधा के उद्घाटन कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया। उन्होंने मुख्य अतिथि और एडीजी पुलिस को नयी सुविधा के बारे में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से ब्रीफ भी किया। साथ ही कार्यकारी निदेशक मेजर जनरल विभा दत्ता से मुलाकात कर स्वास्थ्य कार्यक्रमों के सुदृढ़ीकरण में आवश्यक समन्वय को लेकर चर्चा भी की।
मच्छरजनित रोगों के प्रति किया जागरूक
वनटांगिया आयुष्मान आरोग्य मंदिर और मॉडल सीआई वीएचएसएनडी सत्र के उद्घाटन के मौके पर जिला मलेरिया अधिकारी अंगद सिंह ने उपस्थित लोगों को मलेरिया सहित मच्छरजनित सभी बीमारियों से बचाव के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बरसात के बाद जलजमाव न होने दें। पूरी बांह के कपड़े पहने और अगर किसी भी प्रकार का बुखार हो तो स्वास्थ्य केंद्र पर आकर जांच अवश्य कराएं। अपने मन से बुखार की दवा न खाएं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!