×

Gorakhpur News: बीआरडी मेडिकल कालेज में मृत मिला केरल का जूनियर रेजिडेंट, कहा गया सुसाइट नोट!

Gorakhpur News: जूनियर रेजिडेंट बीआरडी मेडिकल कालेज के एनेस्थीसिया विभाग में था। 32 वर्षीय जूनियर रेजीडेंट (जेआर-3) सौ सीटेट पीजी ब्वायज हास्टल में रहता था। उनका नाम अबिषो डेविड है।

Purnima Srivastava
Published on: 11 July 2025 2:28 PM IST
Gorakhpur News: बीआरडी मेडिकल कालेज में मृत मिला केरल का जूनियर रेजिडेंट, कहा गया सुसाइट नोट!
X

Gorakhpur News

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज में केरल के रहने वाले पीजी थर्ड ईयर के जूनियर रेजिडेंट की लाश कमरे में मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। कमरे से जूनियर रेजीडेंट का कोई सुसाइट नोट नहीं मिला है। वहीं लोगों का आरोप है कि पुलिस ने सुसाइट नोट अपने कब्जे में ले लिया है।

जूनियर रेजिडेंट बीआरडी मेडिकल कालेज के एनेस्थीसिया विभाग में था। 32 वर्षीय जूनियर रेजीडेंट (जेआर-3) सौ सीटेट पीजी ब्वायज हास्टल में रहता था। उनका नाम अबिषो डेविड है। वह केरल के तिरुअनंतपुरम जिले का रहने वाला है। सुबह दरवाजा देर तक नहीं खुला तो फाटक तोड़कर डाक्टर व कर्मचारी अंदर गए तो वह बेड पर मृत मिले।

मौत स्वाभाविक या आत्महत्या

यह पता नहीं चल पाया है कि उनकी मौत स्वाभाविक है या उन्होंने आत्महत्या की है। पोस्टमार्टम के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा। कमरे से कोई सुसाइट नोट नहीं मिला है। हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि सुसाइट नोट पुलिस ने कस्टडी में ले लिया। हालांकि पुलिस इससे इंकार कर कर रही है। सूचना जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक समेत बीआरडी प्रशासन के लोग पहुंचे हैं।

विभागाध्यक्ष डा. सतीश कुमार के निर्देश पर कर्मचारी गया था बुलाने

जब सुबह 9:30 बजे तक अबिषो डेविट विभाग में नहीं पहुंचे तो विभागाध्यक्ष डा. सतीश कुमार के निर्देश पर कर्मचारी उन्हें बुलाने के लिए हास्टल गया। उसने विभागाध्यक्ष को बताया कि कमरा अंदर से बंद है, बुलाने पर कोई उत्तर नहीं मिल रहा है। इसके बाद विभागाध्यक्ष ने कुछ डाक्टरों व कर्मचारियों को फाटक तोड़ने का निर्देश दिया। इसके साथ स्वयं भी हास्टल में पहुंचे। फाटक तोड़ा गया तो अबिषो का शव बेड पर पड़ा था।

फोरेंसिंक टीम को बुलाया गया

बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डा. रामकुमार जायसवाल समेत अनेक चिकित्सक शिक्षक मौके पर पहुंच गए हैं। गुलरिया थाने की पुलिस मौके पर मौजूद है। फोरेंसिंक टीम को बुलाया गया है। इसके बाद ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। बीआरडी मेडिकल कालेज में अफरा-तफरी का माहौल है। सभी चिकित्सक व छात्र हास्टल पर पहुंच गए हैं। मरीजों के तीमारदार भी जुट गए हैं।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini singh

Shalini singh

Next Story