TRENDING TAGS :
Gorakhpur News: डीजे की तेज आवाज से परेशान होकर आबादी में घुसा तेंदुआ! एक लाख आबादी की नींद उड़ी
Gorakhpur News: गोरखपुर के शाहपुर इलाके के जंगल हकीम नंबर दो मोहनापुर में सोमवार की भोर में फूल तोड़ने गई महिला पर तेंदुए ने हमला कर दिया।
Gorakhpur News
Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में पादरी बाजार क्षेत्र में तेंदुआ के आबादी वाले मोहल्ले में घुसने और महिला को हमला कर घायल कर देने के मामले के बाद हर कोई एंट्री को लेकर परेशान है। विशेषज्ञों का मानना है कि रविवार और सोमवार को कांवड़ियों के तेज आवाज वाले कान फोड़ू डीजे के चलते तेंदुआ जंगल से निकलकर आबादी वाले इलाके में आ गया। हालांकि वन विभाग इसकी जांच कर रहा है। उधर, गोरखपुर में एक लाख से अधिक आबादी पूरी रात दहशत में रही।
गोरखपुर के शाहपुर इलाके के जंगल हकीम नंबर दो मोहनापुर में सोमवार की भोर में फूल तोड़ने गई महिला पर तेंदुए ने हमला कर दिया। । महिला के चेहरे पर दो जगह गंभीर जख्म आए और तीन टांके लगाने पड़े। हमले की जानकारी सीसीटीवी फुटेज से हुई। पहले लोग इसे कुत्ते ने हमला किया है। सीसीटीवी फुटेज का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस और वन विभाग की टीम तेंदुए की तलाश में जुटी है।जंगल हकीम नंबर दो मोहनापुर यादव टोला निवासी गीता देवी सोमवार की सुबह 5:30 बजे के करीब मोहल्ले में एक बाउंड्री में लगे फूल तोड़ रही थी। इस दौरान तेंदुए ने उसके चेहरे पर झपट्टा मारा, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई और अचेत होकर गिर गई। साथ में गई दूसरी महिला किसी तरह उसे घर लेकर पहुंची।
घरवालों को बताया तो उन्हें लगा कुत्ते ने काट लिया है। इसके बाद परिजन जिला अस्पताल ले गए। शाम को नाई टोला के पास डिवाइन पब्लिक स्कूल जाने वाली सड़क पर स्थित एक बिल्डिंग मटेरियल की दुकान की सीसीटीवी कैमरे का फुटेज देखा तो उसमें तेंदुआ आते दिखाई दिया। इसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। वायरल वीडियो फुटेज में तेंदुआ आता दिखाई दे रहा है। पुलिस और वन विभाग की टीम तेंदुए के रेस्क्यू करने में जुटी हुई है, लेकिन रात होने की वजह से उसका पता नहीं चल सका।
पिपराइच में मोटेश्वरनाथ मंदिर जल चढ़ाते हैं शिवभक्त
सावन के तीसरे सोमवार से पहले पिपराइच मोटेश्वरनाथ मंदिर में जलाभिषेक और पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। मंदिर जाने के लिए कांवड़ियों में डीजे को लेकर प्रतियोगिता हो रही है। डीजे की आवाज से दो किलोमीटर का दायरा प्रभावित हो रहा है। जानकार मान रहे हैं कि तेंदुआ डीजे की तेज आवाज से ही घबरा कर शहर से सटे आबादी वाले मोहल्ले में आ गया होगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!