TRENDING TAGS :
Hamirpur News: बारात जा रहे बाइक सवार युवकों को तेज रफ्तार डंपर ने रौंदा, तीनों की मौके पर मौत
Hamirpur News: बिवांर थाना क्षेत्र के विंवार जलालपुर मार्ग में मंगलवार की रात्रि 12 एक भीषण सड़क हादसा हुआ। एक रेत भरने जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को अपनी चपेट में ले लिया।
Hamirpur Accident News
Hamirpur News: जिले के बिवांर थाना क्षेत्र के विंवार जलालपुर मार्ग में मंगलवार की रात्रि 12 एक भीषण सड़क हादसा हुआ। एक रेत भरने जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया है कि5 जबकि चालक मौके से फरार हो गया।
मौत की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है।जालौन जनपद के कालपी नगर के राजेपुरम मोहल्ले निवासी राजा (22) पुत्र बलखंडी एक बाइक में अपने मित्र शत्रुघ्न( 27) पुत्र हरिराम, अमर (18) पुत्र माता प्रसाद के साथ मंगलवार बुधवार कीरात्रि 12 बजे के करीब एक बाइक में सवार होकर हमीरपुर जनपद के विंवार थाना क्षेत्र के करगांव गांव में एक बारात में संलिप्त होने रहे थे वह बिवांर थाना क्षेत्र के बांधुर गांव के स्टेट बैंक के पास मोड़ पर ही पहुँचे थे कि जलालपुर की ओर जा रहे एक तेज डम्फर ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी हादसे में तीनो बाइक सवार दूर जा गिरे जिससे बाइक चला रहे राजा की मौके पर मौत हो गई।
अमर और सत्रुघ्न बुरी तरह घायल होकर अचेत हो गए सूचना के बाद मौके पर पहुचीं स्थानीय पुलिस ने दोनों को गंभीर हालत में एम्बुलेंस से अस्पताल ले गए जहां दोनो को मृत घोषित कर दिया। तीनों युवक हैलमेट नही लगाए थे। घटना के बाद डम्फर चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया पुलिस ने देर रात्रि बाइक व डम्फर को सड़क से हटवाकर यातायात बहाल कराया और ट्रक को थाने परिसर में खड़ा करा दिया है।
मृतक राजा के चाचा गोपाल ने बताया कि बाइक राजा चला रहा था ,जिसकी मौके पर ही मौत हो गई थी ,जबकि अमन और शत्रुघन की सदर अस्पताल में इलाज दौरान मौत हुई।बताया शत्रुघन की डेढ़ साल पहले शादी हुई थी ,जिसके कोई संतान नहीं है ,जबकि अन्य दोनों अविवाहित थे।बताया तीनों मजदूरी करते थे।वहीं बांधुर खुर्द के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक की स्पीड काफी ज्यादा थी बैंक के के पास सड़क में घुमाओ है और सड़क सड़क छतिग्रस्त है
इसी वजह से बाइक डम्पर के ड्राइवर साइड कोने से लड़ गई ।थाना प्रभारी धर्मेद्र कुमार ने बताया कि डम्फर की टक्कर से तीन युवकों की मौत हो गई है ट्रक में को कब्जे में लिया गया है। मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दी गई है शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge