TRENDING TAGS :
Hamirpur News: हमीरपुर: बस-ट्रैक्टर ट्राली भिड़ंत में युवक की मौत, पांच घायल
Hamirpur News: राठ क्षेत्र के चरखारी रोड पर हादसा, तीन गंभीर घायल झांसी मेडिकल कालेज रेफर किए गए।
हमीरपुर: बस-ट्रैक्टर ट्राली भिड़ंत में युवक की मौत, पांच घायल (Photo- Newstrack)
Hamirpur News: यूपी के हमीरपुर जिले में प्राइवेट बस और ट्रैक्टर ट्राली की भिडंत में आधा दर्जन के आसपास लोग घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। यहां से तीन लोगों को गंभीर हालत में झांसी मेडिकल कालेज रेफर किया गया।जहां एक युवक की मौत हुई है। फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि यह सडक हादसा सोमवार की सुबह राठ कोतवाली क्षेत्र के चरखारी रोड पर हुआ। यहां ओवरटेक करने के चक्कर में एक प्राइवेट बस और ट्रैक्टर ट्राली की भिड़ंत हो गई। जिसके बाद दोनों वाहन सडक किनारे झाडियों में जा घुसे।
इस सड़क हादसे में आधा दर्जन के आसपास लोग घायल हुए। जिन्हें मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए राठ शहर की सीएचसी पहुंचाया। तीन गंभीर घायलों को इलाज के लिए झांसी मेडिकल कालेज रेफर किया गया।
लेकिन झांसी पहुंचने से पहले ही ट्रैक्टर चालक रूप सिंह पुत्र कन्धी लाल उम्र करीब 26 वर्ष निवासी ग्राम कैथी की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर घायलों नरेश पुत्र कन्धी लाल उम्र करीब 21 वर्ष निवासी ग्राम कैथी व प्रिन्स राजपूत पुत्र मान सिंह उम्र करीब 21 वर्ष निवासी ग्राम कैथी थाना राठ का झांसी मेडिकल कालेज में इलाज जारी है। फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!