Hamirpur News: जल संचयन, वृक्षारोपण एवं सड़क सुरक्षा विषय पर आयोजित हुई जनजागरूकता गोष्ठी

Hamirpur News: कार्यक्रम में मनरेगा योजना, लघु सिंचाई विभाग, भूमि संरक्षण विभाग, सिंचाई विभाग, वन विभाग एवं परिवहन विभाग द्वारा अपने-अपने उत्कृष्ट कार्यों का प्रस्तुतीकरण किया गया।

Ravindra Singh
Published on: 29 July 2025 7:55 PM IST
Hamirpur News: जल संचयन, वृक्षारोपण एवं सड़क सुरक्षा विषय पर आयोजित हुई जनजागरूकता गोष्ठी
X

Hamirpur News

Hamirpur News: जनपद हमीरपुर के तहसील राठ स्थित चित्रगुप्त इंटर कॉलेज में जल संचयन, वृक्षारोपण एवं सड़क सुरक्षा विषय पर एक जनजागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता चित्रकूटधाम मंडल, बांदा के आयुक्त श्री अजीत कुमार ने की, जबकि जिलाधिकारी श्री घनश्याम मीना की उपस्थिति विशेष रही।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पद्मश्री से सम्मानित उमाशंकर पांडेय तथा विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती जयंती राजपूत उपस्थित रहीं।गोष्ठी का शुभारंभ आयुक्त महोदय, पद्मश्री उमाशंकर पांडेय, जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।

गोष्ठी में उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों, अतिथियों एवं वक्ताओं ने विषय से संबंधित विचार साझा कर जनमानस को जागरूक किया। मुख्य विकास अधिकारी श्री चन्द्रशेखर शुक्ला ने जिलाधिकारी के नेतृत्व में चल रहे 'जलोदय जल अभियान' की विस्तृत प्रस्तुति दी, जिसमें चन्दावल नदी के पुनरोद्धार की कार्ययोजना पर भी प्रकाश डाला गया।उन्होंने तालाबों के पुनरोद्धार, चेकडैम निर्माण, खेत तालाब निर्माण, मेड़बंदी, जल रोक बांध आदि जल संरक्षण कार्यों के माध्यम से जनपद को होने वाले लाभों की भी विस्तार से जानकारी दी।

गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे आयुक्त महोदय ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपनी क्षमताओं को पहचानकर समाज एवं राष्ट्र के विकास में योगदान देना चाहिए। उन्होंने अपने अनुभवों को साझा करते हुए जनप्रतिनिधियों एवं ग्राम प्रधानों से समाजहित में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की।मुख्य अतिथि उमाशंकर पांडेय ने अपने 25 वर्षों के अनुभव साझा करते हुए कहा, “जिस मिट्टी में जन्म लिया, जिस हवा में सांस ली, उसका कर्ज हमें जल संचयन और वृक्षारोपण के माध्यम से लौटाना चाहिए। तभी समाज के प्रति हमारी भागीदारी पूर्ण होगी।” उन्होंने “हर खेत में मेड़, हर मेड़ पर पेड़” का नारा देते हुए सभी को वृक्षारोपण और जल संरक्षण के लिए प्रेरित किया।

जिला पंचायत अध्यक्ष ने भी अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर उन्हें संरक्षित करने का आह्वान किया और अपने प्रयासों को साझा कर जनप्रतिनिधियों को प्रेरित किया।जिलाधिकारी श्री घनश्याम मीना ने मंडलायुक्त व पद्मश्री उमाशंकर पांडेय का आभार व्यक्त करते हुए आश्वासन दिया कि जनपद में नदियों, नालों, वॉटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर, खेत तालाब, मेड़बंदी जैसे कार्य जन सहभागिता से कराकर हमीरपुर का जल स्तर ऊपर उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पेड़ों को परिवार का हिस्सा मानते हुए उनकी सुरक्षा आवश्यक है ताकि शुद्ध वायु और जल सभी को पर्याप्त मात्रा में मिल सके।

कार्यक्रम में मनरेगा योजना, लघु सिंचाई विभाग, भूमि संरक्षण विभाग, सिंचाई विभाग, वन विभाग एवं परिवहन विभाग द्वारा अपने-अपने उत्कृष्ट कार्यों का प्रस्तुतीकरण किया गया।गोष्ठी में डीसी मनरेगा राघवेंद्र सिंह, एआरटीओ अमिताभ राय, डीपीआरओ जितेंद्र कुमार मिश्र, भूमि संरक्षण अधिकारी डॉ. इंद्रेश गौतम, ब्लॉक प्रमुख, जनप्रतिनिधि, सभी विकासखंडों के ग्राम प्रधान, ग्राम रोजगार सेवक, सचिव, तकनीकी सहायक एवं जनपद स्तरीय अधिकारी/कर्मचारी सहित लगभग 600 लोग उपस्थित रहे।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!