Hamirpur News: सांप के काटने से भाई-बहन की मौत, आवास न होने पर जमीन पर सोए थे मासूम

Hamirpur News: हमीरपुर के इमलिया गांव में सांप के काटने से दो मासूमों की मौत, पक्के मकान के अभाव में जमीन पर सो रहे थे भाई-बहन

Ravindra Singh
Published on: 2 Oct 2025 11:31 AM IST
Hamirpur News:  सांप के काटने से भाई-बहन की मौत, आवास न होने पर जमीन पर सोए थे मासूम
X

Hamirpur Snake Bite

Hamirpur News: हमीरपुर जिले के मुस्करा थाना क्षेत्र के इमलिया गांव में बीती रात एक दर्दनाक हादसे में दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। घर में जमीन पर सो रहे भाई-बहन को सांप ने काट लिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

घटना इमलिया गांव की है, जहां एक गरीब परिवार बारिश के मौसम में भी पक्के आवास के अभाव में जमीन पर सोने को मजबूर था। बीती रात रोहित (4 वर्ष) और काजल (6 वर्ष) अपने माता-पिता के साथ जमीन पर सो रहे थे। उसी दौरान एक ज़हरीले सांप ने दोनों बच्चों को डस लिया। परिजन तुरंत उन्हें गांव के एक वैद्य के पास ले गए, लेकिन तब तक ज़हर शरीर में फैल चुका था और दोनों की मौत हो गई।

मृतक बच्चों के पिता रामराज प्रजापति ने ग्राम प्रधान और सचिव पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि कई बार सरकारी आवास योजना के अंतर्गत सर्वे किया गया, लेकिन प्रधान और सचिव की मनमानी के चलते आज तक उन्हें आवास नहीं मिल पाया। इस कारण पूरा परिवार वर्षों से फूस के मकान और ज़मीन पर ही रहने को मजबूर है।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। राजस्व विभाग द्वारा मामले की जांच की जा रही है।उप जिलाधिकारी मौदहा ने पीड़ित परिवार को सरकार की ओर से जल्द ही आर्थिक मदद दिए जाने का आश्वासन दिया है।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!