Hapur News: तालाब में डूबने से बालक की मौत, घंटों की मशक्कत के बाद मिला शव, परिजनों को रों रोकर बुरा हाल

Hapur News: हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सलाई में शुक्रवार को बारिश के दौरान नहाते समय एक नौ वर्षीय बालक की तालाब में डूबने से मौत हो गई।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 12 July 2025 1:05 PM IST
Hapur News: तालाब में डूबने से बालक की मौत, घंटों की मशक्कत के बाद मिला शव, परिजनों को रों रोकर बुरा हाल
X

Hapur News

Hapur News:- यूपी के जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सलाई में शुक्रवार को बारिश के दौरान नहाते समय एक नौ वर्षीय बालक की तालाब में डूबने से मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा उस वक्त हुआ जब गांव निवासी आरिब पुत्र नोसेर मिन्ना अपने दोस्तों के साथ पीर वाले तालाब में नहा रहा था। अचानक वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया।शनिवार को घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद उसका शव बरामद किया गया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं.

घटना का विवरण

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोपहर में झमाझम बारिश हो रही थी और इसी दौरान कई बच्चे तालाब में नहाने के लिए पहुंचे थे। आरिब भी अपने दोस्तों के साथ तालाब में उतरा, लेकिन खेल-खेल में वह गहराई की ओर बढ़ गया। जब साथी बच्चों ने उसे डूबते देखा, तो चीख-पुकार मच गई। ग्रामीण तत्काल मौके पर पहुंचे और अपनी ओर से तालाब में खोजबीन शुरू की।

रेस्क्यू ऑपरेशन

घटना की सूचना मिलते ही थाना देहात पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के साथ मिलकर बचाव अभियान शुरू किया। प्रशासन ने गोताखोरों की टीम को भी बुलाया, जिन्होंने तालाब की गहराई में तलाशी अभियान चलाया। घंटों की कोशिशों के बाद बालक का शव तालाब से बाहर निकाला गया।

गांव में पसरा मातम

आरिब की मौत से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। सलाई गांव के रहने वाले नोशेर ने बताया कि उसका गांव में मेडिकल स्टोर हैं. वह अपनी पत्नी शमा परवीन व बच्चों अरहान, रिहान, आरिब व पुत्री फेहा के साथ रहते हैं। बेटे की मौत से परिजन बेसुध हैं और मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव के लोग गहरे दुख में हैं और उन्होंने प्रशासन से तालाब के चारों ओर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने व चेतावनी बोर्ड लगाने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं से बचा जा सके।

तालाब की सुरक्षा पर सवाल

गांव का पानी तालाब में जाने के लिए ग्राम प्रधान द्वारा पांच फिट चोड़े पाईप लगवाए गए हैं। ताकि गंदगी तालाब में न जाए इसके लिए पाइपो पर जाल नही लगाया गया था। ग्रामीणों ने बताया कि तीन साल पहले तालाब की सफाई की गईं थीं। अब गंदगी और कीचड से पूरा तालाब अटा हुआ हैं। बारिश के मौसम में तालाब के किनारे कीचड युक्त और फिसलन भरे हो जाते हैं जिसके कारण बच्चे सहित अन्य लोग हादसे के शिकार हो जाते हैं।

पुलिस का बयान

थाना देहात प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल बचाव कार्य शुरू किया गया। "जब तक बालक का शव नहीं मिल गया, तब तक तलाशी अभियान जारी रहा। भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए हम प्रशासन से भी समुचित व्यवस्था की सिफारिश करेंगे।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!