TRENDING TAGS :
देहरादून का नामचीन बिल्डर हापुड़ से लापता, ईडी-एसटीएफ को थी तलाश
देहरादून की इंपीरियल वैली परियोजना से जुड़े बिल्डर शाश्वत गर्ग पर करोड़ों की ठगी का आरोप, हापुड़ से लौटने के बाद से लापता, जांच में जुटी पुलिस।
Hapur News
उत्तराखंड का नामचीन बिल्डर हापुड़ से लापता, तलाश जारी
Hapur News: देहरादून में इंपीरियल वैली नाम से प्लॉटिंग परियोजना पर कर रहे थे काम, हापुड़ में अपनी ससुराल में 16 नवंबर को आए थे बिल्डर, ईडी और एसटीएफ कर रही थी पीछा
Hapur News: उत्तराखंड के देहरादून के नामचीन बिल्डर परिवार सहित हापुड़ से गायब हो गए हैं। वह दीपावली से पहले 16 नवंबर को हापुड़ के राधापुरी में ससुराल में आए थे। अगले दिन वह देहरादून वापस चले गए, लेकिन वहां पर नहीं पहुंचे। बिल्डर के ससुराल पक्ष के लोगों ने कोतवाली पुलिस से उनकी तलाश की गुहार लगाई है। बिल्डर पर प्लाट देने के नाम पर लोगों से करोड़ों रुपये वसूलने और झांसा देकर बैंक से भी करोड़ों का कर्ज लेने का आरोप है।
पुलिस के अनुसार उत्तराखंड के नामचीन बिल्डर शाश्वत गर्ग देहरादून में इंपीरियल वैली नाम से प्लाटिंग कर रहे हैं। उनकी ससुराल हापुड़ के विवक विहार-राधापुरी में है। राधापुरी के रहने वाले सुलभ गर्ग ने पुलिस को बताया कि उनके साथ रिश्तेदार शाश्वत गर्ग व बहन साक्षी गर्ग 16 नवंबर को हापुड़ आए थे। वह दो कारों में परिवार के छह लोग सवार थे और रात में करीब 10 बजे यहां पहुंचे थे। अगले दिन 17 नवंबर को दोपहर बाद वापस देहरादून चले गए, लेकिन वहां पर नहीं पहुंचे। उसके बाद में उनका कोई अता-पता नहीं है। वह परिवार के साथ हर साल दीपावली पर बदरीनाथ और केदारनाथ दर्शन को जाते हैं, लेकिन अबकी बार वहां भी नहीं पहुंचे। उनके और परिवार के अन्य सदस्यों के सभी मोबाइल नंबर बंद आ रहे हैं। पुलिस को दी शिकायत में आशंका व्यक्त की गई है कि कहीं उनके परिवार के साथ कोई अनहोनी नहीं हो गई हो। गर्ग परिवार हुंडई क्रेटा कार (UK07FK0018)और हुंडई टिसोन कार (UK07FL9369)से हापुड़ आए थे।
बिल्डर शाश्वत गर्ग और उनके परिवार के सदस्य दीपावली से पहले 16 नवंबर को हापुड़ ससुराल में आए थे। अगले दिन यहां से वह वापस देहरादून लौट गए। उनके ससुराल पक्ष का आरोप है कि वापस देहरादून नहीं पहुंचे। हमने मोबाइल सीडीआर के आधार पर कई नंबरों पर बात की हैं। बताया गया है कि बिल्डर पर कई लोगों को करोड़ों रुपया बकाया था। ईडी और एसटीएफ भी उनको तलाश कर रही थीं। उनकी कार हरिद्वार में गंगाघाट पर खड़ी मिली हैं। वह सीसीटीवी में ई-रिक्शा में बैठकर जाते दिख रहे हैं। हम उत्तराखंड पुलिस के संपर्क में हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


