TRENDING TAGS :
Hapur News: गंगा का बढ़ता जलस्तर बना दहशत का कारण, कई गांवों में बाढ़ का खतरा गहराया
Hapur News: पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश और बैराज से छोड़े गए भारी जलप्रवाह के कारण गंगा का जलस्तर गुरुवार को 199.14 सेंटीमीटर दर्ज किया गया, जो कि बाढ़ के निशान 199.33 सेंमी से मात्र 17 सेंटीमीटर कम है।
गंगा का बढ़ता जलस्तर बना दहशत का कारण (PHOTO; Social media )
Hapur News: गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान के बेहद करीब पहुंच चुका है, जिससे गंगा की तलहटी में बसे दर्जनभर से अधिक गांवों में दहशत का माहौल बन गया है। पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश और बैराज से छोड़े गए भारी जलप्रवाह के कारण गंगा का जलस्तर गुरुवार को 199.14 सेंटीमीटर दर्ज किया गया, जो कि बाढ़ के निशान 199.33 सेंमी से मात्र 17 सेंटीमीटर कम है।
40 हजार से अधिक आबादी पर खतरा
गढ़मुक्तेश्वर और ब्रजघाट के बीच गंगा किनारे बसे रामपुर न्यामतपुर, कुदैनी की मंढैया, चक लठीरा, गढ़ावली, नयाबांस, आलमपुर भगवंतपुर सहित अन्य गांवों की 40 हजार से अधिक की आबादी पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। कई गांवों के खेतों, जंगलों और रास्तों में जलभराव हो चुका है। मेला रोड पर काठ की पुलिया तक बाढ़ का पानी पहुंच गया है, जिससे ग्रामीणों को कठिनाई झेलनी पड़ रही है।
मकानों तक घुसा पानी, फसलें चौपट
गांवों के पूर्वी छोर से पानी खेतों के रास्ते मस्तराम की कुटी और प्रधानमंत्री आवास योजना के मकानों तक पहुंच गया है। इससे न केवल लोगों के घरों में पानी घुसने की आशंका है, बल्कि चारा, सब्जियां जैसी कच्ची फसलें भी नष्ट होने लगी हैं। जलीय जीवों के खतरे के चलते ग्रामीणों की रातों की नींद उड़ी हुई है।
प्रशासन अलर्ट मोड पर, बनाई गई बाढ़ चौकियां
जलस्तर की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने कई राहत चौकियां स्थापित की हैं। आलमपुर भगवंतपुर के गुरुद्वारे में पहली चौकी बनाई गई है। वहीं इनायतपुर प्राथमिक विद्यालय, नक्का कुआं, मीरारेती और ब्रजघाट नगरपालिका कार्यालय में अन्य बाढ़ चौकियां स्थापित कर प्रभावित गांवों के लोगों के ठहरने और मदद की व्यवस्था की गई है।
डीएम और एसपी ने किया निरीक्षण
बुधवार रात डीएम अभिषेक पांडेय और एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने खादर क्षेत्र का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह देते हुए निर्देश दिया कि कोई भी व्यक्ति या मवेशी गंगा की ओर न जाए। अधिकारियों को बाढ़ राहत कार्यों, मेडिकल कैंप और निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।
बाढ़ चेतावनी के स्तर
येलो अलर्ट: 198.75 सेंमी
रेड अलर्ट: 199.00 सेंमी
बाढ़ का निशान: 199.33 सेंमी
वर्तमान जलस्तर (गुरुवार): 199.14 सेंमी
क्या बोले गढ एसडीएम
गढ़मुक्तेश्वर एसडीएम श्रीराम यादव ने बताया कि सभी राहत चौकियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है और संबंधित विभागों को मौके पर तैनात कर दिया गया है, ताकि किसी भी स्थिति में त्वरित राहत उपलब्ध कराई जा सके।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!