Hapur News: गढ़मुक्तेश्वर गंगा मेला: मंडलायुक्त-डीआईजी ने की घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण

Hapur News: कार्तिक पूर्णिमा पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, गंगा घाटों पर ड्रोन निगरानी, नौका गश्त और QRT टीमें तैनात

Avnish Pal
Published on: 3 Nov 2025 9:23 PM IST
Hapur News: गढ़मुक्तेश्वर गंगा मेला: मंडलायुक्त-डीआईजी ने की घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण
X

Hapur News

Hapur News: कार्तिक पूर्णिमा के पावन पर्व पर गढ़मुक्तेश्वर का ऐतिहासिक गंगा मेला चरम पर है। सोमवार को मेरठ मंडलायुक्त भानु चंद्र गोस्वामी और डीआईजी मेरठ रेंज कलानिधि नैथानी ने गढ़ मेला क्षेत्र का दौरा कर तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण किया।उनके साथ जिलाधिकारी हापुड़, एसपी हापुड़, नगर मजिस्ट्रेट, पुलिस क्षेत्राधिकारी और प्रशासन के कई उच्चाधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने गंगा घाट से लेकर ब्रजघाट व पशु बाजार तक पैदल गश्त की और श्रद्धालुओं से बातचीत कर उनकी सुविधाओं का हाल जाना।

गंगा घाट पर अफसरों ने श्रद्धालुओं से की मुलाकात

मंडलायुक्त और डीआईजी ने घाटों पर पहुंचकर स्नान कर रहे श्रद्धालुओं से संवाद किया और उनसे सुविधाओं की जानकारी ली। श्रद्धालुओं ने सफाई व्यवस्था और पुलिस की मुस्तैदी की सराहना की।अधिकारियों ने मौके पर मौजूद नगर पालिका और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों से कहा कि घाटों पर साफ-सफाई और पेयजल की उपलब्धता में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए।डीआईजी कलानिधि नैथानी ने कहा “गंगा स्नान के लिए आने वाले हर श्रद्धालु की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है। पुलिस, पीएसी और आरएएफ की संयुक्त टीमें 24 घंटे गश्त पर रहेंगी। भीड़ प्रबंधन के लिए कंट्रोल रूम से लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।”

RAF के साथ की गई पैदल और नौका गश्त

सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए अधिकारियों ने आरएएफ और फ्लड टीम के साथ गंगा पर नौका गश्त की।उन्होंने ड्रोन कैमरों से निगरानी की व्यवस्था की समीक्षा की और घाटों पर लगाए गए CCTV कैमरों की फीड को भी चेक किया।मंडलायुक्त ने कहा कि हर घाट पर क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT) को तैनात किया गया है ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई हो सके।गढ़मुक्तेश्वर और ब्रजघाट की ओर श्रद्धालुओं की भारी आमद को देखते हुए प्रशासन ने ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू किया है। मुख्य मार्गों पर बैरिकेडिंग की गई है और पार्किंग स्थल चिन्हित किए गए हैं।एसपी हापुड़ ने बताया कि“बसों, ट्रैक्टर-ट्रॉलियों और पैदल यात्रियों के लिए अलग-अलग लेन बनाई गई हैं। संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल और ट्रैफिक कर्मी तैनात हैं।

पशु बाजार और ब्रजघाट में बढ़ाई जाएगी फोर्स

निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त और डीआईजी ने पशु बाजार का भी जायजा लिया। उन्होंने वहां संभावित आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए।साथ ही ब्रजघाट क्षेत्र में जिला पुलिस से अतिरिक्त फोर्स भेजने का आदेश दिया गया।मंडलायुक्त ने कहा कि“मेला क्षेत्र में कहीं भी कोई अव्यवस्था या अवैध गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस लगातार पेट्रोलिंग और निगरानी करती रहे।”.

दीपदान मंगलवार को, मुख्य स्नान बुधवार को

मेला प्रशासन ने बताया कि दीपदान का आयोजन मंगलवार की शाम को होगा, जबकि मुख्य स्नान पूर्णिमा बुधवार को मनाया जाएगा।इस दौरान लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।मेले में पुलिसकर्मी, पीएसी कंपनियां, RAF यूनिट्स और गोताखोर दल तैनात किए गए हैं। हर घाट पर मेडिकल कैंप, फायर यूनिट और कंट्रोल पॉइंट स्थापित हैं।


श्रद्धालुओं के लिए बनाए गए 24 घंटे हेल्प डेस्क

प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 24 घंटे चलने वाले हेल्प डेस्क, खोया-पाया केंद्र और सूचना बूथ भी बनाए हैं।लाउडस्पीकरों से लगातार घोषणाएं की जा रही हैं ताकि श्रद्धालु मार्ग न भटकें।बिजली विभाग की ओर से घाट क्षेत्र में हाईमास्ट लाइटें लगाई गई हैं जिससे रात्रिकालीन दीपदान के समय पूरा क्षेत्र जगमगाएगा। निरीक्षण के बाद मंडलायुक्त भानु चंद्र गोस्वामी ने कहा “गढ़ गंगा मेला केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक पहचान है।प्रशासन पूरी तत्परता से व्यवस्था में जुटा है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।डीआईजी मेरठ रेंज कलानिधि नैथानी ने बताया कि मेले में ड्रोन कैमरों के जरिए निगरानी रखी जा रही है और महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए महिला पुलिस टीमों और एंटी रोमियो स्क्वॉड को सक्रिय किया गया है।उन्होंने कहा कि रात में भी नौका गश्त और मोबाइल पेट्रोलिंग टीमों की तैनाती जारी रहेगी।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!