TRENDING TAGS :
Hapur News : सगे भाईयों पर घात: तीन युवकों ने किया जानलेवा हमला, युवक गंभीर रूप से घायल
Hapur News : हापुड़ में तीन युवकों ने सगे भाईयों पर किया जानलेवा हमला, एक गंभीर रूप से घायल, पुलिस जांच में जुटी
Three Youths Attack Blood Brothers in Hapur ( Image From Social Media )
Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव उपैड़ा में बुधवार रात एक भयावह और सनसनीखेज घटना ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। गांव के सगे भाई राजू और सोनू जैसे ही घर से बाहर निकले, पहले से घात लगाए तीन युवकों के निशाने पर आ गए। अचानक हुए हमले में राजू सिर में गंभीर चोट लगने से लहूलुहान हो गया, जबकि उसका भाई सोनू डर के मारे किसी तरह अपने आप को बचा सका।
घटना का भयावह विवरण
घटना बुधवार रात लगभग 8 बजे की है। राजू और सोनू अपने मोहल्ले की गली की ओर जा रहे थे। तभी पड़ोस में रहने वाले इमरान, साहिल और समीर ने उनका रास्ता रोक लिया। शुरू में आरोपियों ने केवल गाली-गलौच की, लेकिन जैसे ही दोनों भाईयों ने विरोध किया, आरोपियों ने उन पर सिर पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया।हमले की चपेट में आने के बाद राजू गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी हालत देख कर आसपास के लोग मौके पर दौड़े, लेकिन आरोपी शोर सुनते ही फरार हो गए। इस दौरान आरोपियों ने जाते-जाते जान से मारने की धमकी भी दी। घायल राजू किसी तरह खुद को संभालते हुए बाबूगढ़ थाने पहुंचा और घटना की तहरीर दी।
तत्काल अस्पताल में भर्ती
पुलिस के अनुसार, तहरीर मिलने के तुरंत बाद राजू को पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति की पुष्टि की और तत्काल आवश्यक उपचार शुरू कर दिया। डॉक्टरों ने बताया कि राजू की चोटें गंभीर हैं, लेकिन समय रहते इलाज मिलने की वजह से उसकी जान खतरे से बाहर है।
पुलिस की सख्त कार्रवाई
बाबूगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि राजू की तहरीर के आधार पर इमरान, साहिल और समीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा, "हम घटना की गहनता से जांच कर रहे हैं। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। हम गांव में शांति बनाए रखने के लिए हर संभव कदम उठा रहे हैं। दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।"
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!