TRENDING TAGS :
Hapur News: हापुड़ में नहर से मिला अज्ञात युवक का शव, हत्या की आशंका से मचा हड़कंप
Hapur News: हापुड़ के धौलाना थाना क्षेत्र में नहर से एक अज्ञात युवक का लहूलुहान शव बरामद हुआ है। पुलिस हत्या की आशंका जताकर जांच में जुटी है, और पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
Hapur News
Hapur News: हापुड़ जनपद के धौलाना थाना क्षेत्र की निधावली नहर में बुधवार दोपहर उस समय सनसनी फैल गई जब ग्रामीणों को नहर में एक अज्ञात युवक का शव बहता हुआ दिखाई दिया। तेज गर्मी के चलते नहर में नहा रहे ग्रामीण शव देखकर घबरा गए और तत्काल पुलिस को सूचना दी। देखते ही देखते इलाके में खबर जंगल की आग की तरह फैल गई और मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोग जमा हो गए।
ग्रामीणों की सूचना पर दौड़ी पुलिस
सूचना मिलते ही धौलाना थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद शव को नहर से बाहर निकाला। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि युवक के शरीर पर चोटों के निशान हैं। आशंका जताई जा रही है कि हत्या कर शव को पहचान मिटाने के उद्देश्य से नहर में फेंका गया है।पुलिस अधिकारियों के अनुसार मृतक की उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष के बीच प्रतीत हो रही है और शव 4-5 दिन पुराना लग रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मृतक की शिनाख्त कराने के लिए आसपास के जिलों की पुलिस को भी सूचित किया गया है।
इस सनसनीखेज मामले पर सीओ पिलखुवा अनीता चौहान ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच की रफ्तार तेज कर दी है। आस-पास के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि शव को नहर में डालने वालों का सुराग मिल सके। स्थानीय लोगों से भी लगातार पूछताछ की जा रही है। मृतक की पहचान के लिए पड़ोसी जिलों की पुलिस से समन्वय किया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी। प्रारंभिक तौर पर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि युवक की हत्या कर शव को नहर में डाला गया है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है और जल्द ही पूरे प्रकरण का खुलासा कर दिया जाएगा।”
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!