TRENDING TAGS :
Hapur News: लघुशंका से रोका तो भड़का कार सवार, डंडों से की पिटाई, जान से मारने की धमकी देकर फरार
Hapur News: कार से उतरे युवक ने न केवल गाली-गलौच की, बल्कि लाठी-डंडे से बेरहमी से पीटा और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। इस वारदात से पूरे मोहल्ले में दहशत फैल गई है।
लघुशंका से रोका तो भड़का कार सवार, डंडों से की पिटाई (photo: social media )
Hapur News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जनपद में मंगलवार दोपहर को एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई। कोतवाली थाना क्षेत्र के आनंद विहार कॉलोनी में घर के सामने लघुशंका करने से रोकना एक व्यक्ति के लिए जानलेवा साबित हो सकता था। कार से उतरे युवक ने न केवल गाली-गलौच की, बल्कि लाठी-डंडे से बेरहमी से पीटा और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। इस वारदात से पूरे मोहल्ले में दहशत फैल गई है।
कैसे हुई घटना?
जानकारी के मुताबिक, आनंद विहार निवासी कृष्णपाल मंगलवार को अपने घर के बाहर बैठे थे। इसी दौरान एक कार आकर उनके मकान के सामने रुकी। कार से उतरा युवक सड़क किनारे ही लघुशंका करने लगा। कृष्णपाल ने उसे रोका और ऐसा न करने की हिदायत दी। इतना सुनते ही युवक भड़क गया।
आरोप है कि उसने पहले गाली-गलौच शुरू कर दी और फिर गाड़ी से लाठी निकालकर कृष्णपाल पर हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले से कृष्णपाल घायल हो गए और चीखने लगे।
हंगामा सुनकर जुटे लोग, आरोपी फरार
शोर सुनकर मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी कार में बैठकर फरार हो गया। जाते-जाते उसने कृष्णपाल को जान से मारने की धमकी भी दी। घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित को बयान दर्ज कर थाना ले गई।
पुलिस की कार्रवाई और बयान
थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया, “पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ गाली-गलौच, मारपीट और जान से मारने की धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की पहचान कर ली गई है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।”
स्थानीय लोगों में आक्रोश, पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग
वारदात के बाद मोहल्ले के लोगों में आक्रोश है। उनका कहना है कि इलाके में अक्सर बाहरी लोग आकर गंदगी फैलाते हैं और रोकने पर विवाद करते हैं। निवासियों ने पुलिस से इलाके में गश्त बढ़ाने और सख्ती बरतने की मांग की है, ताकि इस तरह की घटनाओं पर लगाम लग सके।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!