TRENDING TAGS :
Hapur News: हापुड़ कचहरी में बवाल: अधिवक्ताओं में भिड़ंत, एक का अंगूठा दांत से काटा गया
Hapur News: हापुड़ कचहरी में मंगलवार दोपहर दो अधिवक्ताओं के बीच कहासुनी के बाद जमकर मारपीट हो गई। इस दौरान एक अधिवक्ता का अंगूठा दांत से काट लिया गया।
Hapur News
Hapur News: मंगलवार दोपहर हापुड़ कचहरी परिसर में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब दो अधिवक्ताओं के बीच कहासुनी के बाद जमकर मारपीट हो गई। इस दौरान एक अधिवक्ता का हाथ का अंगूठा दांत से कट गया, जिससे पूरे कचहरी परिसर में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते सैकड़ों अधिवक्ता मौके पर जमा हो गए और नारेबाजी शुरू कर दी। हालात बिगड़ते देख प्रशासन को तीन थानों की पुलिस बुलानी पड़ी। पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया और दोनों पक्षों की तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी है।
कैसे हुआ पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, कोतवाली पुलिस मंगलवार को चार आरोपितों को अवैध तमंचा रखने के आरोप में न्यायालय में पेश करने के लिए कचहरी लाई थी। गिरफ्तार आरोपितों में एक अधिवक्ता सन्नी त्यागी (सबली गांव निवासी) भी शामिल था। पुलिस के मुताबिक, सन्नी त्यागी और अधिवक्ता भोपाल सिसोदिया (पूर्व बार सचिव) के बीच पुराना विवाद चल रहा था।जैसे ही पुलिस चारों आरोपितों को अदालत में पेश करने पहुंची, तभी सन्नी त्यागी और भोपाल सिसोदिया के बीच कहासुनी हो गई जो देखते ही देखते हाथापाई में बदल गई। इस बीच मौके पर मौजूद अधिवक्ता मनोज त्यागी बीच-बचाव करने पहुंचे तो उनका हाथ का अंगूठा दांत से कट गया, जिससे खून बहने लगा। यह देख मौके पर मौजूद अधिवक्ता भड़क उठे और नारेबाजी करने लगे।
तीन थानों की पुलिस पहुंची, हालात काबू में
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र कुमार बिष्ट, बाबूगढ़ थाना प्रभारी मुनीष प्रताप सिंह और देहात थाना प्रभारी पटनीश कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने किसी तरह दोनों पक्षों को अलग कर माहौल शांत कराया।चारों आरोपितों को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
दोनों अधिवक्ताओं ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए
घटना के बाद दोनों अधिवक्ताओं ने एक-दूसरे के खिलाफ कोतवाली थाने में तहरीर दी है।अधिवक्ता मनोज त्यागी नें अपनी तहरीर में लिखा कि मंगलवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे वे अदालत से बाहर आ रहे थे तभी भोपाल सिसोदिया लाठी लेकर आए और गाली-गलौज के बाद उन पर हमला कर दिया।उन्होंने आरोप लगाया कि “सिसोदिया ने लात-घूंसों से हमला करते हुए मेरे हाथ का अंगूठा, नाखून और हड्डी सहित दांतों से काट लिया।” इस दौरान कई अधिवक्ता मौके पर पहुंच गए और उन्हें बचाया। मनोज त्यागी ने यह भी आरोप लगाया कि सिसोदिया ने जान से मारने की धमकी दी।अधिवक्ता भोपाल सिसोदिया ने सन्नी त्यागी पर पलटवार करते हुए तहरीर दी कि “सन्नी त्यागी को वर्ष 2017 में दर्ज मुकदमे में मैंने बतौर अधिवक्ता पेश होकर पैरवी की थी। वह पुलिस का हिस्ट्रीशीटर है। मंगलवार को पुलिस बिना हथकड़ी लगाए उसे अदालत में लाई। तभी उसने मुझे देख गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की और लात-घूंसों से पीट दिया। शोर सुनकर साथी अधिवक्ता पहुंचे तो पुलिस ने किसी तरह उसे वहां से हटाया।”
पुलिस ने शुरू की जांच
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र कुमार बिष्ट ने बताया कि,“दोनों पक्षों की तहरीर प्राप्त हो चुकी है। मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।”
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



