Hapur News: हापुड़ में दिनदहाड़े लूट: महिला को तमंचा दिखाकर 3 लाख की लूट, खाकी पर उठे सवाल

Hapur News: बदमाश महिला को उसका नाम लेकर बुलाते हुए आए, जिससे यह आशंका और गहरी हो गई है कि इस वारदात की पूरी रेकी पहले से की गई थी।

Avnish Pal
Published on: 30 July 2025 8:59 PM IST
Hapur News: हापुड़ में दिनदहाड़े लूट: महिला को तमंचा दिखाकर 3 लाख की लूट, खाकी पर उठे सवाल
X

हापुड़ में दिनदहाड़े लूट  (photo: social media )

Hapur news: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जनपद में बुधवार को अपराधियों ने एक बार फिर खाकी को खुली चुनौती दी। थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव उपैड़ा में दो बाइक सवार हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाड़े एक महिला के घर में घुसकर तमंचे की नोक पर करीब तीन लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया। बदमाश महिला को उसका नाम लेकर बुलाते हुए आए, जिससे यह आशंका और गहरी हो गई है कि इस वारदात की पूरी रेकी पहले से की गई थी।

तमंचा सटाकर किया आतंकित, घर में घुसकर लूट

गांव उपैड़ा निवासी शिवानी पत्नी भारत भूषण ने बताया कि बुधवार को उसके पति और ससुर बैंक से 1.10 लाख रुपये निकालकर घर लौटे थे। कुछ देर बाद पति किसी काम से बाहर चला गया। दोपहर लगभग दो बजे जब शिवानी अपनी पुत्री को समोसा दिलाकर उसकी चाची के घर छोड़कर वापस लौट रही थी, तभी जैसे ही वह अपने घर के मुख्य दरवाजे पर पहुंची, एक बाइक पर सवार दो अज्ञात युवक वहां आ धमके।बदमाशों ने खुद को बैंक कर्मचारी बताकर बातचीत शुरू की और बातों में उलझाते हुए अचानक एक युवक ने तमंचा उसकी कनपटी पर सटा दिया। शोर मचाने पर गोली मारने की धमकी दी। फिर महिला के चेहरे पर तमाचा मारकर उसे अंदर खींच लिया।

लूट के बाद महिला की तबीयत बिगड़ी

महिला ने बताया कि बदमाश घर के अंदर ले जाकर तमंचे की नोक पर 1.10 लाख रुपये नकद, सोने के कुंडल, अंगूठी और अन्य सामान लूटकर फरार हो गए। वारदात के बाद शिवानी ने शोर मचाया तो आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक बदमाश गायब हो चुके थे। घटना के बाद महिला की हालत बिगड़ गई, जिसके चलते उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस को नहीं लगी भनक, गश्त पर उठे सवाल

सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि दिनदहाड़े हुई इस वारदात की भनक गश्त कर रही पुलिस को तक नहीं लगी। जबकि पीड़िता ने बताया कि बदमाशों ने उसे नाम लेकर पुकारा, जिससे साफ है कि पहले से रेकी की गई थी। आशंका जताई जा रही है कि बैंक से लौटते समय बदमाशों ने महिला के पति का पीछा किया और उसके बाद सुनसान समय पर वारदात को अंजाम दिया।

पीड़िता की तहरीर पर पुलिस सक्रिय, CCTV खंगाले जा रहे

घटना की जानकारी मिलते ही डायल-112 व स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़िता व उसके परिजनों के बयान दर्ज किए गए हैं। थाना बाबूगढ़ के प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि "घटनास्थल की गहन छानबीन की गई है। पीड़ित पक्ष से तहरीर मिल गई है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, जल्द ही वारदात का खुलासा कर दिया जाएगा।"

ग्रामीणों में दहशत, पुलिस पर नाराजगी

इस लूट की घटना के बाद गांव में भय का माहौल है। ग्रामीणों ने पुलिस गश्त की असलियत पर सवाल उठाते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस की निष्क्रियता से नाराज लोगों ने कहा कि यदि समय पर गश्त होती या निगरानी सही होती तो बदमाश पकड़ में आ सकते थे।

1 / 4
Your Score0/ 4
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!